1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में फिर कॉलेज बस हादसा, सड़क पर दोड़ती बस के टायर निकले, कई छात्र घायल

College Bus Accident : सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की बस हादसे में हादसा हुआ है। सड़क पर दौड़ती बस के टायर निकले। हादसे में कई छात्र घायल हुए। NSUI ने की बस संचालक पर कार्रवाई की मांग। प्रशासन पर भी सवाल उठाए।

2 min read
Google source verification
College Bus Accident

सड़क पर दोड़ती कॉलेज बस के टायर बाहर निकल आए (Source Patrika Input)

College Bus Accident :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रंगमहल इवाके में स्कूल बस द्वारा ब्रेक फेन होने पर कई लोगों को रौंदने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक बार फिर शहर में एक छात्रों से खचाखच भरी कॉलेज बस हादसे का शिकार हुई है। शहर के रायसेन रोड से गुजर रही सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की एक बस का सड़क पर दौड़ते समय अचानक पिछले दोनों टायर निकलकर बाहर आ गए। इसके चलते बस कई फीट दूर तक बिना टायर के घिसटती चली गई। बताया जा रहा है कि ये अजीबो गरीब सड़क हादसा उस समय हुआ, जब बस यूनिवर्सिटी के छात्रों को कॉलेज ले जा रही थी।

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र पासिंग- MH34 AB 8055 नंबर वाली बस के दोनों टायर सड़क पर दौड़ते समय अचानक निकलकर बाहर आ गए। हादसे में बस सवार कई छात्रों को गंभीर चोटें तक आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल छात्रों को अयोध्या नगर इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- गजब हो गया! 20 लाख कर्ज चुकाने सरपंच ने गांव ही बेच दिया, 100 रुपए के स्टाम्प पर हुई डील

बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही सैकड़ों स्कूल-कॉलेज बसें

हादसे की जानकारी सामने आने के बाद NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने एक तरफ तो बस संचलक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ शासन-प्रशासन पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले ही शहर में हुए बस हादसे के बावजूद शासन-प्रशासन की नींद अबतक नहीं खुल सकी है। राजधानी में बिना फिटनेस की सैकड़ों स्कूल-कॉलेज बसें धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे छात्रों के साथ साथ आम जन की जान खतरे में पड़ी है।

रवि परमार ने आरोप लगाया कि, सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संचालक और बस संचालक ने जानबूझकर बिना तकनीकी जांच कराए वाहन को छात्रों के परिवहन में लगा रखा है, जो गंभीर आपराधिक लापरवाही है। जबकि, हालही में शहर में इतना गंभीर हादसा हुआ है, जिसमें 5-6 लोग घायल हुए और एक डॉक्टर युवती का जान तली गई है। इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन की ओर से अन्य वाहनों की सघन जांच के बजाए खानापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि, ऐसी घटनाओं से स्पष्ट है कि, प्रशासनिक निगरानी पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- 23 साल की लुटेरी दुल्हन 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, एमपी के इस शहर में पकड़ाई कई राज्यों की मोस्ट वांटेड

NSUI की मांग

-सेल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संचालक और बस संचालक पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।
-राजधानी में चल रही सभी स्कूल-कॉलेज बसों की फिटनेस जांच तत्काल की जाए।
-बिना फिटनेस के पाए जाने पर संबंधित संस्थानों और बस संचालकों के लाइसेंस रद्द किए जाएं।
-सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया जाए कि केवल फिटनेस प्रमाणित वाहनों का ही प्रयोग करें।

राज्यस्तरीय आंदोलन की चेतावनी

NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने चेतावनी दी है कि, अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई राज्यस्तरीय आंदोलन करेंगे। किसी भी शर्त पर छात्र हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।