12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब हो गया! 20 लाख कर्ज चुकाने सरपंच ने गांव ही बेच दिया, 100 रुपए के स्टाम्प पर हुई डील

MP News : महिला सरपंच ने खुद के चुनाव प्रचार में खर्च हुए 20 लाख रुपए कर्ज चुकाने के लिए अपनी पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र यानी पूरे गांव हो लीज पर दे दिया।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला सरपंच ने खुद के चुनाव प्रचार में खर्च हुए 20 लाख रुपए कर्ज चुकाने के लिए अपनी पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र यानी पूरे गांव हो लीज पर दे दिया। खास बात ये है कि जिस शख्स से लीज का मुहायदा किया गया, उससे ये लिखिति शर्त तय हुई थी कि, क्षेत्र का हर काम उसकी निगरानी में होगा और बदले में वो महिला सरपंच का पूरा 20 लाख कर्ज चुकाएगा। साथ ही, पंचायत के हर काम का 5 फीसदी अमाउंट वो सरपंच को भी कट के रूप में देगा। फिलहाल, मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन ने सरपंच लक्ष्मी बाई को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

जैसा हम सभी जानते हैं, कि हर पंचायत को अपने कार्य क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य के लिए बजट मिलता है और सरपंच के पास उस विकास कार्य के बजट के पैसों का नियंत्रण होता है।

यह भी पढ़ें- 15 हजार रिश्वत लेते धराया ग्राम पंचायत सचिव, उप सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने दबोचा

पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, गुना के बाहरी इलाके में स्थित करोद पंचायत के लिए ये अजीबोगरीब नोटरीकृत समझौता 2022 में हुआ था। गुना के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की जांच के बाद, जिला पंचायत अधिकारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रणवीर सिंह कुशवाह नाम के एक स्थानीय निवासी के खिलाफ केस दर्ज किया है। रणवीर सिंह कुशवाह ने कथित तौर पर सरपंच का कर्ज चुकाने का आश्वासन देकर पंचायत अपने कब्जे में ली थी और उसे किसी तीसरे शख्स को 'सौंप' दिया था।

यह भी पढ़ें- 23 साल की लुटेरी दुल्हन 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, एमपी के इस शहर में पकड़ाई कई राज्यों की मोस्ट वांटेड

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायत सामने आने पर मामले की विस्तृत जांच की गई,जिसमें सरपंच और उनके साथ सौदे में शामिल शख्स के खिलाफ कार्रवाई की गई। गुना जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक दुबे ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। चूंकि पंचायत चुनाव 2022 में हुए थे, ऐसी अटकलें थीं कि लक्ष्मी बाई ने चुनाव लड़ने के लिए कर्ज लिया था। हालांकि, एफआईआर में कहीं इसका जिक्र नहीं किया गया है। सरपंच के पति शंकर सिंह ने आरोपों से इंकार करते हुए एक अखबरा को बताया कि, 'हमने किसी से पैसा नहीं लिया है। लक्ष्मी बाई को पद से हटा दिया गया है।'

मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, रणवीर ने सरपंच के साथ 100 रुपए के स्टांप पेपर पर एक हलफनामे के जरिए सौदा किया था, जिसे नोटरीकृत भी किया गया है। एफआईआर में ये भी कहा गया कि, 'फोटोकॉपी की जांच से यs स्पष्ट होता है कि, ग्राम पंचायत के कार्यों को संचालित करने के लिए सरपंच लक्ष्मी बाई और रणवीर के बीच एक समझौता हुआ था।' हालांकि, एफआईआर में ये भी स्पष्ट नहीं है कि 'टीएस लागत' क्या है।