27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालों को कलर करने से बढ़ता है कैंसर का खतरा, आप भी हो जाएं सावधान

बदलती दिनचर्या और अव्यवस्थित खान पान के कारण लोगों के बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं, ऐसे में कई युवा जवां दिखने के लिए बालों को परमानेंट कलर करने लगते हैं, इससे कई प्रकार के नुकसान होते हैं।

2 min read
Google source verification
बालों को कलर करने से बढ़ता है कैंसर का खतरा, आप भी हो जाएं सावधान

बालों को कलर करने से बढ़ता है कैंसर का खतरा, आप भी हो जाएं सावधान

भोपाल. बालों में लगातार कलर करना आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है, इससे आपके बाल रूखे और बेजान तो होते ही हैं साथ ही कई प्रकार के कैंसर और आंखों से संबंधित समस्याएं भी बढ़ जाती है, अगर आप भी हरदम बालों को कलर करने के लिए परमानेंट हेयर कलर का उपयोग करते हैं, तो आज से ही छोड़ दीजिए।

दरअसल, परमानेंट हेयर कलर करने से आपको बार-बार बालों को कलर करने की समस्या से तो छुटकारा मिल जाता है, लेकिन ऐसे हेयर कलर के कारण आपको कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है, इसलिए आप प्राकृतिक चीजों का उपयोग बालों को रंगने में करें, ताकि आपके बाल भी स्वस्थ होंगे और बालों के साथ ही शरीर को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।

कम उम्र में बाल सफेद
वर्तमान में बदलती दिनचर्या और अव्यवस्थित खान पान के कारण लोगों के बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं, ऐसे में कई युवा जवां दिखने के लिए बालों को परमानेंट कलर करने लगते हैं, इससे कई प्रकार के नुकसान होते हैं। ये आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकते हैं।


परमानेंट हेयर कलर से कैंसर का खतरा
हाल ही में हुए एक शोध से पता चला है कि परमानेंट हेयर डाई का उपयोग करने से कई प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। जैसे- ब्रेस्ट कैंसर, स्किन कैंसर, ओवरियन कैंसर आदि कई प्रकार के कैंसर का खतरा तो होता ही है, स्किन से संबंधित समस्या भी हो जाती है, कई प्रकार के हेयर कलर लगाने के तुरंत बाद कुछ लोगों के जलन और एलर्जी होने लगती है, सिर की स्किन में भी निशान हो जाते हैं, इसलिए हेयर कलर से बचना चाहिए।

मेहंदी का उपयोग करने से फायदा
अगर आपके कम उम्र में बाल सफेद हो गए हैं। तो आप कलर करने की जगह मेहंदी का उपयोग कर सकते हैं, मेहंदी अच्छी वाली लगाने से आपके बालों का रंग कत्थाई हो जाता है, इससे जो बाल सफेद हुए है, उनका कलर कत्थाई होने से वे बाल काले बालों में मिक्स होने पर काले ही नजर आते हैं, इससे आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है, बल्कि गर्मी के मौसम में प्राकृतिक मेहंदी लगाने से ठंडाई भी महसूस होती है।

यह भी पढ़ें : खूब चलाओ लाइट, पंखें और एसी, नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल

शोध में हुआ ये खुलासा
ण्क अध्ययन में वैज्ञानिकों ने करीब सवा लाख महिलाओं को शामिल किया। जिसमें महिलाओं पर 36 साल से ज्यादा समय तक नजर रखी । शुरुआत में किसी महिला को कैंसर नहीं था, लेकिन जिन महिलाओं द्वारा परमानेंट हेयर डाई का उपयोग किया गया, उनमें से अधिकतर महिलाएं कैंसर का शिकार हो गई। अध्ययन के अनुसार अगर आप परमानेंट हेयर डाई का इस्तेमाल अधिक करते हैं। तो इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार हेयर डाई का कलर जितना अधिक काला होता है, उसमें केमिकल्स उतने ही अधिक होते हैं, इसलिए खतरा भी बढ़ जाता है।