29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टैंडअप कॉमेडियन सुदेश लहरी ने कहा, मेरी और कृष्णा की जोड़ी भगवान ने धरती पर बनाई

सुदेश कहते हैं, मुझे फिल्में देखने का शौक था तो सिनेमा हॉल की लाइन में खड़े लोगों से दस-दस पैसे लेकर फिल्म देखता था।

less than 1 minute read
Google source verification
sudesh.jpg

भोपाल। स्टैंडअप कॉमेडियन सुदेश लहरी ने कहा कि, जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं लेकिन कृष्णा और मेरी जोड़ी यहीं धरती पर बनी है। पहले मेरी जोड़ी दिलीप जोशी के साथ थी, लेकिन अचानक ऐसा कुछ हुआ कि हम दोनों की जोड़ी बन गई। एक चाय बेचने वाले शख्स से कॉमेडी किंग बनने तक सफर आसान नहीं था। जीवन में रोजमर्रा की चीजों के लिए भी तरसता था। मैंने चाय की दुकान तक पर काम किया। मैं कभी स्कूल भी नहीं गया। सुदेश भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आए थे।

शो के बीच-बीच में कुछ गाने भी गा लेता हूं

सुदेश कहते हैं, मुझे फिल्में देखने का शौक था तो सिनेमा हॉल की लाइन में खड़े लोगों से दस-दस पैसे लेकर फिल्म देखता था, यह कहते हुए कि मेरे पास टिकट के पैसों में दस पैसे कम है। मैंने आर्केस्ट्रा में भी काम किया है। जब मंच मिला तो मैंने मिमिक्री से शुरुआत की। आज भी जब मौका मिलता है तो शो के बीच-बीच में कुछ गाने भी गा लेता हूं।

आज कॉमेडियन को भी खूब पैसे मिल रहे हैं

उन्होंने कहा कि अब कॉमेडियन का साइड रोल नहीं रह गया। अब इस फील्ड में भी काफी पैसे मिलते हैं और जब लोग उसकी कॉमेडी को पसंद करते हैं तो वह प्रोडक्शन हाउस आपका पेमेंट भी बढ़ा देता है। वल्गर कॉमेडी पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में हर तरह के कॉमेडियन है, ये ऑडियंस पर निर्भर करता है कि उन्हें क्या सुनना पसंद है।