भोपाल| प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण विनियामक समिति ने बीएड कार्सेस की फीस तय कर दी है। समिति ने नए निजी कॉलेजों में शुरू हुए दो व चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों की फीस घोषित कर दी है।
फीस रेग्युलेटरी कमेटी ने छह कॉलेजों में संचालित दो वर्षीय बीएड की फीस 32,000 रुपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि चार वर्षीय बीए-बीएड की फीस 9 कॉलेजों के लिए 18500 रुपए प्रति वर्ष व बीएससी-बीएड की फीस 8 कॉलेजों के लिए 20,500 रुपए तय की गई है।
वहीं तीन वर्षीय बीएड-एमएड कोर्स की फीस 4 कॉलेजों के लिए प्रति वर्ष 24,500 रुपए निर्धारित की गई है। कमेटी का कहना है कि तीन व चार वर्षीय बीएड कोर्स इसी साल से शुरू हो रहे हैं इसीलिए इनकी फीस केवल सत्र 2016-17 के लिए ही निर्धारित की गई है।
आपको बता दें कि प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति ने निजी कॉलेजों में संचालित प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस तय करने की प्रक्रिया 4 जून से शुरू की थी, जिसकी शुरूआत बीएड कोर्स से की गई है। कमेटी ने बीएड की फीस केवल उन्हीं कॉलेजों के लिए तय करने का निर्णय लिया है जिन्हें नई मान्यता मिली है।
MUST READ : #AMAZING : महाभारत काल का है ये फेब्रिक, दुनियाभर में मशहूर है इसकी क्वालिटी
पिछले साल करीब 400 कॉलेजों की फीस तय की गई थी। नए सत्र के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन अब तक कुल 637 कॉलेजों को मान्यता दे चुका है। इनमें 237 कॉलेज नए हैं। पिछले साल बीएड की फीस 25 हजार से 35 हजार प्रति वर्ष तय की थी।