31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात माह के अंदर सिर्फ 1.5 करोड़ को संपूर्ण वैक्सिनेशन

- संपूर्ण वैक्सीनेशन में देश में मप्र सातवें और वैक्सिनेशन में तीसरे नम्बर पर - दूसरा डोज लगाने वालों की सबसे ज्यादा संख्या टीकाकरण महाअभियान में ही बढ़ी है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Oct 02, 2021

 Vaccination

Vaccination

भोपाल। कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने की शुरूआत मार्च से की गई, लेकिन अभी तक सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों का संपूर्ण वैक्सिनेशन (दोनों डोज) हो पाया है। टीकाकरण की गति अगर इसी गति से चलती रही तो पूरी आबादी को संपूर्ण वैक्सिनेशन करने में करीब एक साल का समय लग जाएगा। अगर सरकार हर माह एक करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखती है तो भी सात से आठ माह का समय लगेगा। हालांकि दूसरा डोज लगाने वालों की सबसे ज्यादा संख्या टीकाकरण महाअभियान में ही बढ़ी है।
यह स्थिति सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं है बल्कि अन्य राज्यों की भी है। वैक्सिनेशन डैस बोर्ड को देखा जाए तो संपूर्ण वैक्सिनेशन के मामले में देश में मप्र सातवें नम्बर पर है। पहले नम्बर पर महाराष्ट्र दूसरे पर उत्तर प्रदेश और तीसरे नम्बर पर गुजरात है। जबकि पहले डोज लगावाने वालों की संख्या देखी जाए तो मप्र तीसरे नम्बर पर है। इस मामले में पहले नम्बर पर उत्तर प्रदेश और दूसरे नम्बर पर महाराष्ट्र है।

मप्र प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन चार माह के अंदर किया गया है। अब सरकार इसकी गति बढ़ाने के लिए घर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिससे कि संपूर्ण वैक्सिनेशन वाले राज्यों में मध्य प्रदेश का नाम सबसे आगे रहे। इसके लिए सरकार अब तक करीब चार महाअभियान चला चुकी है। यह अभियान लगातार बढ़ते ही जाएंगे, जब तक कि सभी को वैक्सीन नहीं लगा दी जाती है। इसके लिए सरकार के प्रयासों की तरह लोगों को भी अपना उत्साह भी दिखाना होगा, तभी 6 से 7 माह के अंदर संपूर्ण वैक्सिनेशन हो पाएगा।
---------------
राज्य -----पहला डोज ------दूसरा डोज (संख्या करोड़ में)
उत्तर प्रदेश ---8.7-----------2.1
महाराष्ट्र ----5.8-----------2.8
मध्य प्रदेश ---4.9-----------1.5
बिहार ---4.4-----------1.1
गुजरात ---4.2-----------1.9
पश्चिम बंगाल --4.2-------1.7
राजस्थान ---4.1----------1.6
कर्नाटक ----3.9-------1.7
---------------------------------------------------
--प्रदेश में ---
फैक्ट फाइल
कुल वैक्सिनेशन --63907432
पहला डोज---48586067
दूसरा डोज ---15321365
-------
पुरूष --33851705
महिला --30042504
------
----देश में ----
कुल वैक्सिनेशन --903675632
पहला डोज---658385084
दूसरा डोज ---245290548
-------
पुरूष --468328037
महिला --431699267