18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी कांड में कांग्रेस ने विधानसभा में किया हंगामा, गृहमंत्री बोले शिवपुरी पर बात क्यों नहीं करते

विधानसभा में आदिवासी अत्याचार और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आई

less than 1 minute read
Google source verification
kamal.jpg

भोपाल। सुबह रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा परिसर में पहुंचीं। उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। लगातार दाम बढ़ने से आम आमदी का घर चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सीधी में आदिवासी वर्ग के व्यक्ति के साथ जो घटना हुई है, उसने सिर शर्म से झुका दिया है। घटना से साबित होता है कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। शिवराज सिंह पूरी तरह से तानाशाह मुख्यमंत्री बन गए हैं। जब-जब उन पर बात आती है, हो-हल्ला कराकर प्रजातंत्र का गला घोंटते हैं। सदन स्थगित कर दिया जाता है।

आदिवासियों के सर्वाधिक अत्याचार मध्य प्रदेश में

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश और विदेश में इस घटना के कारण प्रदेश कलंकित हुआ है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार ही आदिवासियों के सर्वाधिक अत्याचार मध्य प्रदेश में हो रहे हैं। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सीधी पेशाब कांड में आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी जेल में है। सदन में अब कांग्रेस किस बात पर चर्चा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सीधी में आरोपी शुक्ला था तो कांग्रेस हंगामा कर रही है, शिवपुरी में मुंह में मल भर देने वाली घटना में आरोपी शकील था तो कांग्रेस विधायकों के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कांग्रेस सिर्फ धर्म और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति है।