25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के नक्शेकदम पर चल रही कांग्रेस, कार्यकर्ताओं को देगी ट्रेनिंग

MP News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पार्टी के प्रशिक्षण विभाग ने उठाई है.....

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर की प्रभारियों की नियुक्ति, जानें नाम (photo-patrika)

कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर की प्रभारियों की नियुक्ति, जानें नाम (photo-patrika)

MP News: भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों, मंत्रियों, सांसदों का प्रशिक्षण शुरू किया है। अब कांग्रेस ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस अब अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी। प्रयास यही है कि उत्साही कार्यकर्ता अनुशासन में भी दिखें। उन्हें पार्टी की रीति-नीति से भी परिचत कराया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने योग्य और प्रतिभाशाली प्रशिक्षकों की भी तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश भर से योग्य एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं से विवरणमांगा गया है।

प्रशिक्षण विभाग ने उठाई जिम्मेदारी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पार्टी के प्रशिक्षण विभाग ने उठाई है। संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रभावी एवं परिणाममूलक बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर से प्रतिभावान श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के एक दल का गठन किया जाएगा।

मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले के मुताबिक यह पहल संगठन को विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध, समय से सेवा देने वाले, अनुभवी, युवा, शिक्षित और संगठन हित मेंयोगदान देने वाले प्रशिक्षकों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें: Board Exams में स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से तय कर सकेंगे 'तारीख' और 'सेंटर'

वाट्सऐप नंबर जारी

प्रशिक्षण में रुचि रखने वालों का कांग्रेस ब्योरा जुटा रही है। इसके लिए पार्टी ने वाट्सऐप नंबर 9993375005 जारी किया है। इच्छुक लोगों से 23 जून तक ब्योरा भेजने को कहा है। कामले ने भी सभी जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों, प्रभारियों, विधायकों से आग्रह किया है कि वे इस जानकारी को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएं, ताकि योग्य व्यक्तियों को दल में स्थान मिल सके।