
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन: काली शर्ट पहने मीडिया मंच तक पहुंचे युवक ने लगाए मोदी विरोधी नारे
भोपाल। विरोध के अंदेशों के बीच भोपाल में मंगलवार को हुए भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को अपने विरोध से दो चार होना ही पड़ा।
दरअसल एससीएसटी एक्ट में संशोधन के बाद से सवर्ण समाज लगातार सरकार का विरोध कर रहा है। ऐसे में भोपाल में हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर विरोध होने का संदेह बना हुआ था, इससे बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के बावजूद भोपाल में कई जगह मोदी और शाह का विरोध देखा गया।
यहां तक की कार्यक्रम स्थल पर तक एक युवक द्वारा खुलेआम पीएम मोदी का विरोध कर डाला। दरअसल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आज जम्बुरी मैदान में उस समय अजीब स्थिति बन गई। जब तमाम तरह की सुरक्षा के बीच एक युवक मीडिया मंच तक जा पहुंचा।
इस दौरान काली शर्ट पहने इस युवक ने मोदी विरोधी नारे लगाने के साथ ही आरक्षण खत्म करने की मांग भी रखी। बीच कार्यक्रम में ऐसी बनी स्थिति से पूरा प्रशासन सहित नेता भी सकते में आ गए। जिसके बाद पुलिस उस युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई।
वहीं इससे पहले चुनाभट्टी क्षेत्र में सवर्ण समाज की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित मप्र के सीएम शिवराज सिंह के पुतले जलाए गए।
वहीं इसी दौरान कांग्रेस की ओर से भी काले झंड़े व गुब्बारे दिखाने का प्रयास किया गया। लेकिन समय रहते पुलिस ने इन्हीं पीसीसी कार्यालय से निकलने ठीक कुछ समय बाद ही पकड़ लिया।
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उनसे कुछ सवाल भी पूछ लिए। इससे पहले भी अजय सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर सरकार पर निशाना साधा था।
अजय सिंह ने बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
जबकि इससे पहले भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी सहित अमित शाह आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद एट्रोसिटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध के तहत राजधानी के चूनाभट्टी क्षेत्र में सवर्ण समाज की ओर से नरेंद्र मोदी,अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया।
वहीं इससे पहले शहर में लगे कई भाजपा नेताओं के पोस्टरों में भी कालिख पोतने का मामला सामने आया। जिसके चलते पुलिस ने तुरतफुरत में उन पोस्टर्स को वहां से हटाया।
Updated on:
25 Sept 2018 05:07 pm
Published on:
25 Sept 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
