28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Politics: भोपाल में हुआ मोदी-शाह का विरोध! जानिये पूरा मामला…-See video

पुतले जलाए, काले झंड़े दिखाने से...

2 min read
Google source verification
protest

mpkamahamukabla: भोपाल में हुआ मोदी-शाह का विरोध! जानिये पूरा मामला...

भोपाल। भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी सहित अमित शाह आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद एट्रोसिटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध के तहत राजधानी के चूनाभट्टी क्षेत्र में सवर्ण समाज की ओर से नरेंद्र मोदी,अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया।

इससे अलावा मोदी शाह के विरोध में पीसीसी से कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडे और गुब्बारे लेकर जम्बूरी के लिए निकले ही थे कि उन्हें पुलिस ने चिनार पार्क पर गिरफ्तार कर लिया।

जबकि इससे पहले सूचना थी कि सवर्ण समाज के विरोध के चलते भोपाल प्रवास के दौरान मोदी और अमित शाह को काले झंडे का सामना करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल सूचना के मुताबिक " मंगलवार को 12 बजे एयरपोर्ट चौराहे के पास काले गुब्बारे छोड़कर विरोध जताएंगे.. यदि वहां नहीं कर पाये तो 1 बजे खजूरी गांव के साइड से आ कर जंबूरी मैदान पर काले झंडे दिखाए जाएंगे।"

सूचना के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे भोपाल MLA रेस्ट हाउस से लोकेन्द्र गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी, एससी-एसटी, एकता मंच और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

MUST READ: GST के दायरे में आया पेट्रोल-डीजल! कभी भी हो सकती है घोषणा

काले गुब्बारे बेचने पर बैन...
मध्यप्रदेश में एट्रोसिटी एक्ट का विरोध बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने अघोषित रूप से काले गुब्बारे बेचने पर बैल लगा दिया है। जानकारों का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर प्रदेश सरकार ने हर तरीके से विरोध को दबाने की कोशिश की है।

विवाद उस समय उठा था जब सीएम शिवराज सतना दौरे में सवर्ण समाज ने काले गुब्बारे छोडकर विरोध जताया। पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई तो की.. साथ में उन्होंने जिस व्यापारी से ये गुब्बारे खरीदे थे उसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया था।

भारी पुलिस बल तैनात...
जंबूरी मैदान पर भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा लोगों के लिए इंतजाम किए गए हैं। कार्यकर्ता को सभा स्थल तक पहुंचने के लिए 20 गेट बनाए हैं जहां 125 से ज्यादा मेटल डिटेक्टर फ्रेम लगाए गए हैं।

कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे इसके लिए शहर के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

प्रशासन के मुताबिक आम लोगों को परेशानी ना हो इसलिए 5 हेलीपैड बनाए गए हैं। सारे बड़े नेता स्टैट हेंगर पर आने के बाद वहीं से सीधे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे।

कालिख पोती गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में प्रशासन को खबर लगते ही कालिख पोती हुई बैनर को हटा दिया गया।

भाजपा नेताओं के पोस्टर पर पोती कालिख...
वहीं राजधानी भोपाल में एससीएटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने मोदी प्रवास के पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर

Story Loader