scriptसिंधिया के DNA वाले बयान पर हमला : अरुण यादव बोले- ‘जब हमारे पुर्खे आजादी के लिये लड़ रहे थे, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा थे’ | congress leader arun yadav statement on jyotiraditya sindhia DNA | Patrika News

सिंधिया के DNA वाले बयान पर हमला : अरुण यादव बोले- ‘जब हमारे पुर्खे आजादी के लिये लड़ रहे थे, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा थे’

locationभोपालPublished: Jun 24, 2021 07:30:47 pm

Submitted by:

Faiz

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।

News

सिंधिया के DNA वाले बयान पर हमला : अरुण यादव बोले- ‘जब हमारे पुर्खे आजादी के लिये लड़ रहे थे, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा थे’

भोपाल/ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। ‘सिंधिया के डीएनए में सेवा भाव है’ के बयान पर अरुण यादव ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, जब देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठाने में लगा हुआ था। उनका डीएनए तो गद्दारी के लिये पहचाना जाता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x827jf5

सिंधिया ने बुधवार को अशोकनगर में दिया था बयान

अरुण यादव द्वारा किये गए इस जुबानी हमले की वजह बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मध्य प्रदेश दौरे के दौरान दिये गए एक बयान की वजह से है, जिसमें सिंधिया से जब मीडिया द्वारा केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल होने से जुड़ा सवाल किया, तो उन्होंने पहले तो उसे टाल दिया, फिर उन्होंने कहा कि, ‘आप 20 साल से मुझे जानाते हो भैय्या, उसी रट पर लगे हुए हो, आखिर आप कब सीखोगे कि, मेरा डीएनए क्या है?’ सिॆंधिया ने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा कि, ‘मेरा डीएनए सेवा का है और मैं वही कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि, भाजपा में शामिल होने के सवा साल बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की मांग उनके समर्थक लगातार करते आ रहे हैं, लेकिन, पद के पीछे भागना उनके डीएनए में नहीं है।

 

पढ़ें ये खास खबर- दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से पूछा ऐसा सवाल- तिलमिला उठी भाजपा, सीएम शिवराज बोले- ‘ये तालिबानी दिमाग है’


अरुण यादव ने किया तीखा हमला

उनके इसी बयान पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा है कि, ‘सिंधिया परिवार के डीएनए में ही गद्दारी है। जब देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा था। उनकी सेवा चाकरी में लगे थे। ऐसा डीएनए है सिंधिया का।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x827h07
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो