19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर प्रत्याशी के पति को आया हार्ट अटैक, कल होना है मतदान

ऊर्जा विभाग में बड़े अधिकारी हैं विभा पटेल के पति....। सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती...। हालत स्थिर...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 05, 2022

vibha1.jpg

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव 2022 के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल के पति भुवनेश पटेल को सीने में दर्ज की वजह से राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द के शिकायत थी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भोपाल में नगर निगम चुनाव का मतदान होना है।

भोपाल से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल के पति भुवनेश पटेल को सीने में दर्द के बाद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। ऊर्जा विभाग में अधिकारी भुवनेश पटेल की जांच डॉक्टरों की टीम कर रही है। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें वेंटिकुलर ट्रेकीकार्डिया होने का पता चला है। कार्डियोलॉजिस्ट डा. स्कंद त्रिवेदी ने मीडिया को पुष्टि करते हुए बताया है कि पटेल को इलेक्ट्रिक शॉक थैरेपी (डी-फिब्रिलेटर) देकर उनका उपचार किया जा रहा है।

भुवनेश और विभा के पास है करोड़ों की संपत्ति

कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल और उनके पति के पास करोड़ों की संपत्ति है। विभा ने हाल ही में अपने नामांकन के साथ दिए शपथ पत्र में इसकी घोषणा की है। इसके मुताबिक नकदी 75 हजार 310 रुपए हैं। विभा पटेल और उनके पति भुवनेश पटेल के पास कुल 3 करोड़ 38 लाख की अचल संपत्ति है। उनके पास 65 लाख 18 हजार रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी और 3 लाख 9 हजार कीमत की 5 किलो चांदी और 5 लाख रुपए कीमत की हीरे की ज्वेलरी है, जबकि उनके पति भुवनेश पटेल के पास 22 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी, 92 हजार कीमत की 2 किलो चांदी, 10 लाख रुपए कीमत की प्लेटिनम रिंग और चैन, 1.81 लाख रुपए कीमत की डायमंड ज्वेलरी है।

पूर्व महापौर विभा पटेल के नाम कोई वाहन नहीं है, जबकि भुवनेश पटेल ने हाल ही में 19 लाख की नई कार खरीदी है। उनके पास विभिन्न बैंकों में 26 लाख रुपए जमा हैं। उनके पति भुवनेश पटेल के विभिन्न खातों में 27 लाख रुपए जमा हैं, जबकि उनके ईपीएफ अकाउंट में 1 करोड़ 19 लाख, पीपीएफ अकाउंट में 19.76 लाख हैं, जबकि 8.20 करोड़ की एफडीआर है। विभा पटेल की रायसेन बरेली में कुल 10 एकड़ और पति के नाम 24.29 एकड़ खेती योग्य भूमि है। इसकी कीमत 2 करोड़ 90 लाख रुपए दर्शाई गई है। भोपाल में 3 मकान और एक प्लॉट है। इसकी कीमत 7 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जाती है।


आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं विभा पर

विभा पटेल पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। सभी मामले धरना-प्रदर्शनों के दौरान के हैं। ये मामले शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में दर्ज किए गए हैं। अभी तक किसी भी मामले में उन्हें सजा नहीं सुनाई गई।