6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदन में बिजली बिलों का एप्रिन पहनकर पहुंचे विधायक, बोले- ‘न बिजली, न मीटर फिर भी आदिवासियों के आ रहे बिल’

-विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध-बिजली बिलों का एप्रिन पहनकर पहुंचे कांग्रेस MLA-कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने लगाए आरोप-'न बिजली, न मीटर फिर भी आदिवासियों के आ रहे बिल'-बोले- कांग्रेस ने योजना शुरु की थी, भाजपा ने बंद की

2 min read
Google source verification
News

सदन में बिजली बिलों का एप्रिन पहनकर पहुंचे विधायक, बोले- 'न बिजली, न मीटर फिर भी आदिवासियों के आ रहे बिल'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विदानसभा स्पीकर की ओर से अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। इससे पहले सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में कांग्रेस का एक अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को अवैध रूप से आ रहे बिजली बिलों के विरोध प्रदर्शन करने के लिए बिजली बिल का एप्रिन पहनकर सदन की कारर्वाई में पहुंचे। आपको बता दें सोमवार को सत्र शुरू हुआ था। लेकिन विधायकों के श्रद्धांजलि सभा के बाद कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को बिजली बिलों का एप्रिन पहनकर सदन में पहुंचे। कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार पर बिजली की अवैध वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, न बिजली और न ही मीटर हैं, फिर भी आदिवासियों के बिजली के बिल आ रहे हैं। बिजली के बिलों से आमजन भी परेशान हैं। कांग्रेस की सरकार में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी जाने लगी थी। लेकिन भाजपा ने सरकार बनाकर उस महत्वकांक्षी योदजना को बंद कर दिया। इसका खामियाजा भी आमजन भुगत रहे हैं।

यह भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी : सरकारी नौकरी की आयु सीमा बढी, सीधी भर्ती में अब से इतने साल और छूट


विपक्ष ने तैयार किया 51 मुद्दों का आरोप पत्र

आप को बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज विधानसभा में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। कांग्रेस ने 51 मुद्दों पर करीब 104 पेज का आरोपपत्र तैयार किया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष को आरोप पत्र सौंपा। ये भी याद दिला दें कि, इससे पहले 2011 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाई थी।

यह भी पढ़ें- कोहरे का कोहराम : स्कूल वैन और बस की जोरदार भिड़ंत, 3 बच्चों की मौत, 30 घायल, 5 की हालत गंभीर


इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पोषण आहार घोटाला, शराब की अवैध बिक्री, महाकाल लोक, ईओडब्ल्यू की भूमिका, नेताओं की सुरक्षा और सम्मान में चूक, विपक्ष के विधायकों से भेदभाव, आदिवासियों के हितों की रक्षा में असफलता, प्रदेश की खराब होती वित्तीय व्यवस्था, सरकार पर लगातार बढ़ते कर्ज, कारम डैम, राम वन गमन पथ को नष्ट करने, गोशालाओं की दुर्दशा, नल जल योजना में भ्रष्टाचार, अविवाहित बेटियों और विधवा महिलाओं को पेंशन न मिलने, अनुकंपा नियुक्ति में बेटियों को नौकरी न देने जैसे मुद्दों समेत 51 बिंदुओं पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है।