
MP में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस विधायक का इस्तीफा, देर रात-सीएम से मिले भाजपा विधायक
भोपाल. मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है। मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों की राजनीतिक उठा-पटक जारी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कमलनाथ सरकार को गुरुवार देर शाम एक बड़ा झटका लगा। जब मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुलाकात की है। वहीं, अटकलें हैं कि संजय पाठक ने भी देर रात सीएम कमलनाथ से मुलाकात की पर इकी पुष्टि नहीं हुई है।
भाजपा में भी बढ़ी मुश्किलें
डंग का इस्तीफा अभी स्वीकार भी नहीं हुआ था कि भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की सीएम व स्पीकर से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक नारायण त्रिपाठी दिल्ली में थे और शाम को भोपाल पहुंचे। उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग को भी देखा गया था लेकिन वो थोड़ी देर बाद सीएम कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। वहां, कुछ मंत्रियों की मौजूदगी में नारायण त्रिपाठी ने कमलनाथ से चर्चा की। इसके बाद वो स्पीकर एनपी प्रजापति के बंगले पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल भी शामिल थे।
क्या कहा नारायण त्रिपाठी ने?
सीएम से मुलाकात के बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा- मैं यहां अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने आया था। नारायण त्रिपाठी ने कहा- सर्व धर्म समभाव, वसुधैव कुटुम्बकम जो भी भी इसकी चर्चा करता है मैं उसके साथ हूं।
शरद कोल का भी इस्तीफा?
शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा सीट से विधायक शरद कोल के भी इस्तीफे की खबरें हैं। हालांकि उन्होंने यही कहा कि मैं भाजपा के साथ हूं। लेकिन हाल ही में वो अपनी पार्टी के खिलाफ हमला बोल चुके हैं।
क्या कहा कमलनाथ ने
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- हरदीप सिंह ढंग हमारी पार्टी के विधायक हैं। उनके इस्तीफा देने की खबर मिली है। लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में ना तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है, ना उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है और ना प्रत्यक्ष मुलाक़ात की है। जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
Published on:
06 Mar 2020 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
