
,,,,
भोपाल. सोशल मीडिया इन दिनों सियासत का एक बड़ा हिस्सा बना हुआ है। कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राजनेता इसका उपयोग बखूबी करते हैं। लेकिन कई बार एक सोशल मीडिया पर की गई एक छोटी सी गलती किरकिरी का कारण भी बन जाती है। ऐसा ही एक मामला भोपाल में मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस के दो विधायकों के द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट अब पार्टी के लिए किरकिरी बनती नजर आ रही है।
विधायकों की पोस्ट से कांग्रेस की किरकिरी
मामला कुछ इस तरह है कि 4 अप्रैल यानि आज कवि माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती है जाहिर है मध्यप्रदेश के रहने वाले माखन लाल चतुर्वेदी की जन्म तिथि पर नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद किया। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मौजूदा विधायक पीसी शर्मा व ओमकार सिंह मरकाम ने भी अपने अपने ट्विटर हैंडल पर माखन लाल चतुर्वेदी को उनकी जयंती पर याद किया लेकिन इस दौरान वो एक ऐसी भूल कर बैठे जो अब कांग्रेस पार्टी के लिए किरकिरी बनता दिख रहा है।
पीसी शर्मा ने पोस्ट कर दी गलत तस्वीर
दरअसल कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी की पंक्तियां 'मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक!'लिखते हुए लिखा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, हिन्दी साहित्य में छायावादी आन्दोलन के मूर्धन्य कवि एवं पत्रकार माखन लाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। लेकिन तस्वीर लगाने में उनसे गलती हो गई, पोस्ट माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती की थी और तस्वीर मैथलीशरण गुप्त की लगी हुई थी।
ओमकार मरकाम ने भी लगाई गलत तस्वीर
इसी तरह कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने भी गलती की और माखन लाल चतुर्वेदी की जगह मैथली शरण गुप्त की तस्वीर लगा दी। इन्होंने भी अपनी मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पर जावें वीर अनेक। हिन्दी साहित्य में छायावादी आन्दोलन के सुप्रसिद्ध कवि, प्रखर स्वाधीनता सेनानी, पद्म विभूषित श्री माखन लाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर सादर नमन।
पार्टी की हुई किरकिरी
कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्रियों द्वारा ट्विटर पर की गई गलत तस्वीर पोस्ट अब कांग्रेस की किरकिरी करा रही है। यूजर्स दोनों ही नेताओं को ट्रोल कर रहे हैं वहीं भाजपा भी चुटकी लेने से पीछे नहीं है।
देखें वीडियो- महिला सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे शिवराज
Published on:
04 Apr 2023 08:03 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
