
भोपाल. मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासत तेज होती दिख रही है...बीजेपी ने 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए विधानसभावार अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है...और इन्हीं प्रभारियों में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जगदीश देवड़ा को सुवासरा सीट का प्रभारी नियुक्त किया है...जिसे लेकर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है कांग्रेस का कहना है कि प्रोटेम स्पीकर को चुनाव की जिम्मेदारी देना गलत है..पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने देवड़ा को मिली इस जिम्मेदारी पर आपत्ति जताने के साथ ही शिकायत करने की भी बात कही है।
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने जताई आपत्ति
जगदीश देवड़ा को सुवासरा सीट का प्रभारी बनाने पर मध्यप्रदेश के पूर्व संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने आपत्ति जताई है..गोविंद सिंह ने कहा है कि स्पीकर जैसे गरिमामय पद पर बैठे व्यक्ति को चुनाव प्रभारी बनाना गलत है...स्पीकर और प्रोटेम स्पीकर संवैधानिक पद होते हैं जिनपर सभी दल और पार्टी के विधायकों के संरक्षक का काम करते हैं ऐसे में बीजेपी ने संवैधानिक व्यवस्था ताक पर रखकर जगदीश देवड़ा को जिम्मेदारी है...गोविंद सिंह ने इसकी शिकायत करने की भी बात कही है।
चुनाव की तैयारियों में जुटे देवड़ा
वहीं पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी के बाद जगदीश देवड़ा ने जमीनी स्तर पर काम शुरु कर दिया है..देवड़ा ने मंदसौर पहुंचकर पार्टी के लिए काम शुरु कर दिया है और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं।
स्पीकर प्रजापति के इस्तीफे के बाद देवड़ा बने प्रोटेम स्पीकर
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद स्पीकर एनपी प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया था और शिवराज सरकार बनने पर जगदीश देवड़ा को विधानसभा का अस्थाई स्पीकर बनाया गया है...वो प्रोटेम स्पीकर के तौर पर अभी मध्यप्रदेश विधानसभा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं..ऐसे में बीजेपी की तरफ से उन्हें सौंपी गई इस नई जिम्मेदारी ने कहीं न कहीं बीजेपी को घेरने का मौका दे दिया है।
Published on:
08 Jun 2020 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
