Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात गुंडे और हिस्ट्रीशीटर के साथ मंत्री का वीडियो, कांग्रेस ने पूछा- ये रिश्ता क्या कहलाता है!

Minister Kailash Vijayvargiya मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी नेता का वीडियो जारी कर बीजेपी और राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Minister Kailash Vijayvargiya

Minister Kailash Vijayvargiya

मध्यप्रदेश में दो विधानसभाओं-विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव की तारीख पास आते ही राजनीति गरमा उठी है। रविवार को जहां एक ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ की एक बार फिर बीजेपी में जाने की खबरें उड़ीं वहीं दूसरी ओर बीजेपी के दिग्गज नेता, मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी एक वीडियो के बहाने घेरा गया। बीजेपी में जाने की खबरों की खंडन करते हुए कमलनाथ ने बाकायदा सफाई दी और इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी नेता का वीडियो जारी कर बीजेपी और राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए जवाबी हमला बोल दिया।

एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक शख्स के साथ बेहद आत्मीयता से बातचीत करते दिख रहे हैं। कांग्रेस ने शख्स को कुख्यात गुंडा और हिस्ट्रीशीटर सतीश भाउ बताते हुए बीजेपी और राज्य सरकार से पूछा है कि कैलाश विजयवर्गीय उसके कंधे पर हाथ रखकर भला किस काम में संरक्षण दे रहे हैं! कांग्रेस के इस ट्वीट पर अभी बीजेपी या प्रदेश सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की शिकायत की हुई जांच, सामने आया बड़ा अपडेट

एमपी कांग्रेस का ट्वीट

ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

कुख्यात गुंडे और हिस्ट्रीशीटर सतीश भाऊ के साथ "आत्मीय चर्चा" करते मंत्री @KailashOnline को बताना चाहिए कि कंधे पर हाथ रखकर किस काम में संरक्षण दिया है!

भाजपा और माफिया के गठजोड़ ने प्रदेश को माफियाराज में धकेल दिया है !!।