30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने झाबुआ में झोंकी ताकत, तो भाजपा ने क्या किया, पढ़ें पूरी खबर

- झाबुआ विधानसभा उपचुनाव - आज मुख्यमंत्री दाखिल करवाएंगे भूरिया का नामांकन

2 min read
Google source verification
politics in mp

,

भोपाल. प्रतिष्ठा का सवाल बने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। 12 आदिवासी विधायकों के साथ चारों आदिवासी मंत्रियों को झाबुआ में डेरा डालने को कह दिया गया है। मंत्री बाला बच्चन और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई मंत्री और नेता कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का परचा दाखिल करवाने झाबुआ जाएंगे।
कांग्रेस सभी आदिवासी नेताओं को एक मंच पर लाकर एकता का संदेश देना चाहती है। वहीं, समाज के प्रभावशाली लोगों को भी पार्टी अपने पाले में लाना चाहती है। इसकी जिम्मेदारी बाला बच्चन और बघेल को सौंपी गई है।

- जेवियर और अलावा ने दिया समर्थन
कांग्रेस ने दावा किया है कि टिकट के दावेदार पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा और विधायक डॉ. हीरा अलावा ने भी पार्टी को समर्थन दिया है। कांतिलाल ने जेवियर को अपना प्रस्तावक बनाने की बात कही है। कांग्रेस का कहना है कि सारे पक्ष कांतिलाल को जिताने के लिए प्रचार में उतरने वाले हैं। हीरा अलावा ने कहा कि उन्होंने कांतिलाल को समर्थन दिया है, लेकिन अलावा ने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। प्रदेश के 10 जिलों में सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया है, उनमें आदिवासी बाहुल्य धार, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी शामिल नहीं है।

भाजपा में मोदी-शाह नहीं होंगे स्टार प्रचारक
झाबुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह स्टार प्रचारक नहीं होंगे। भाजपा ने रविवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पहले नंबर पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। नड्डा के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान,गोपाल भार्गव,विनय सहस्त्रबुद्धे, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत प्रदेश के अधिकतर नेताओं के नाम हैं।

झाबुआ का माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। किसी की कोई नाराजगी नहीं है। सभी आदिवासी नेता मिलकर ये चुनाव लड़ रहे हैं और सभी कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को जिताने के लिए प्रचार में जुटे हैं।
- बाला बच्चन, गृह मंत्री

Story Loader