2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Politics: शिवराज सिंह के खिलाफ सही समय पर CM चेहरे की घोषणा करेगी कांग्रेस

कमलनाथ बोले सही समय पर शिवराज के खिलाफ चुनावी चेहरे की घोषणा करेगी कांग्रेस,यह भी यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वह राजी हैं।

2 min read
Google source verification
MP Kamal Nath update news

MP Kamal Nath update news

भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस की ओर इस पद के दावेदार की घोषणा सही समय पर की जायेगी। जानकारों के अनुसार इस बयान से साफ संकेत मिलता है कि पार्टी का डेढ़ दशक पुराना वनवास खत्म करने के लिये कांग्रेस किसी चेहरे को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में उतारने के फॉर्मूले पर आगे बढ़ रही है।

कमलनाथ ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमें शिवराज के मुकाबले एक चुनावी चेहरा उतारने की जरूरत है। और सही समय पर उस नेता के नाम की घोषणा हो जायेगी। यहां उन्होंने यह भी दोहराया कि इस चेहरे के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वह राजी हैं।

कमलनाथ ने कहा, मैं पहले भी बोल चुका हूं कि अगर सिंधिया को कांग्रेस का चुनावी चेहरा या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया जाता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। हम सभी कांग्रेस नेता मिलकर काम कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर आम जनता को राहत पहुंचाना है।

कमलनाथ ने यह भी कहा कि सूबे के अगले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को अपने अभियान में तेजी और मजबूती लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास साल भर बचा है। हम कांग्रेस की कमजोरियों को मिलकर दूर करेंगे। प्रदेश के मतदाता मूर्ख नहीं हैं। भाजपा विकास की झूठी तस्वीर पेश कर आम जनता को भरमा नहीं सकती।

दरअसल कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की जारी नर्मदा परिक्रमा में शामिल होने के लिये पश्चिमी मध्यप्रदेश पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि दिग्विजय की इस 3,300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अपने दृढ संकल्प के कारण इस पैदल यात्रा पर निकले हैं।