
शिफ्टिंग में नहीं मिले कनेक्शन, तार डालकर बिजली जला रहे सैकड़ों लोग
भोपाल. बिजली व्यवस्था के लिए राजधानी में खुले और कवर्ड तारों के बाद जहां अंडरग्राउंड लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है तो वहीं कुछ ऐसे स्थान हैं जहां तार डालकर बिजली जला रहे हैं। बाणगंगा क्षेत्र में स्थाई मीटर न होने के कारण कई लोग बिजली के लिए परेशान हो रहे हैं। पचास से सौ मीटर दूर तक लोगों को तार डालना पड़ रहा है। दो तीन दिन से हो रही बारिश के चलते यह खतरनाक हो सकता है।
जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में बड़ी आबादी निवास करती है। पॉलीटेक्निक चौराहे से जवाहर चौक तक स्मार्ट रोड निर्माण के दौरान यहां की कई झुग्गियों को विस्थापित किया गया था। इन्हें पास ही शेड बनाकर दिए गए हैं। इसे करीब दो साल हो चुके हैं लेकिन अब तक कई शेड में बिजली के स्थाई मीटर नहीं लग सके। यह हकीकत सड़क किनारे से खींचे गए बिजली के तारों से स्पष्ट होती है। यहां तारों का जाल बिछा हुआ है।
लोगों ने जताई हादसों की आशंका
क्षेत्र के दीपक साहू ने बताया कि स्मार्ट रोड के पास से लोगों ने बिजली के कई तार डाल रखे हैं। यहां जाल की तरह हो गया है। एक दो दिन से हो रही बारिश के कारण यहां करंट का खतरा है। यहां पर लाइन की पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिए।
मकबूल खान ने बताया कि यहां हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं। पूरे क्षेत्र में बिजली की लाइन हैं। कुछ हिस्सेे में दिक्कत है। उससे सभी को हादसे का डर रहता है। सुधार हो जाए तो व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।
---------
बाणगंगा में बिजली चोरी की स्थिति नहीं है। यहां के कुछ हिस्से में लोगों को विस्थापित किया गया था। उन्हें शेड बनाकर दिए गए हैं। यहां भी नगर निगम का बिजली मीटर है। बिलिंग की जाती है। उस जगह से बिजली के तार हो सकते हैं।
एमएल निकरवार, डीजीएम साउथ बिजली कंपनी
Published on:
27 Nov 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
