27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में दिखेगी दुबई की झलक, जल्द बनेगा International Cricket Stadium

लगभग 30 अरब रुपए की लागत से बना है दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अब भोपाल में दिखेगी इसकी नकल

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

May 05, 2016

Dubai

Dubai

भोपाल। यदि खेल विभाग के दावे पर यकीन करें तो भोपाल में जल्दी ऐसे क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है जो अपने दर्शकों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं होगा। यहां एक फाइव स्टार होटल के साथ वो तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी जो इन दिनों दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हैं। खेल विभाग दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर भोपाल को यह सौगात देने की बात कर रहा है। जानिए दुबई के उस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जिसकी झलक भोपाल में दिखने वाली है।


करीब 30 अरब रुपए में बनी इमारत
करीब 52 एकड़ में फैला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 2009 में बनकर तैयार हुआ था। हाल ही में अपनी दुबई यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 46 हजार एनआरआई को एक साथ संबोधित किया था। एक अनुमान के मुताबिक इस स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 30 अरब रुपए खर्च हुए। यहां फाइव स्टार होटल, शानदार रिसॉट, ओपन मार्केट, इंडोर क्रिकेट हॉल, अत्याधुनिक जिम, 6 स्विङ्क्षमग पूल, 4 हजार कारों की पार्किंग और 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा स्टेडियम की छत बारिश होने पर ऑटोमेटिकली बंद हो जाती है। यानि यहां बारिश में भी मैच खेले जा सकते हैं। स्टेडियम की एक और खासियत है यहां लगी फ्लड लाइट। फ्लड लाइट पोल पर नहीं बल्कि स्टेडियम की छत पर लगी हैं।


ऐसा होगा भोपाल का स्टेडियम
भोपाल में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम 100 करोड़ के आसपास आंकी गई है। स्टेडियम बनने का काम नवम्बर 2016 से शुरू हो रहा है। स्टेडियम के पास एक फाइव स्टार होटल का निर्माण होगा। इसके साथ ही इंटरनेशल स्तर का जिम, स्ंिवमिंग पूल और मार्केट डेव्लप करवाया जाएगा। स्टेडियम में वातानूकूलित 50 कारपोरेट बॉक्स तैयार किए जाएंगे। स्टेडियम में 70 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़ें

image