12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीक्षांत समारोह में सलवार सूट में नजर आएंगी गर्ल्स, बॉयज के लिए कुर्ता पायजामा

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि के दीक्षांत समारोह के लिए तय हुआ ड्रेस कोड

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

May 05, 2018

mcu news

MCU Bhopal

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि के 16 मई को होने वाले तीसरे दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड कमेटी ने ड्रेस कोड का निर्धारण किया है। जिसके तहत माखनलाल विवि के स्टूडेंट्स भी अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विवि की तर्ज पर भारतीय परिधान में नजर आएंगे।

विवि की ड्रेस कोड इंचार्ज प्रो. आरती सारंग ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान गर्ल्स को ऑफ व्हाइट क्रीम कलर का सलवार सूट और बॉयज को इसी कलर का कुर्ता पायजामा पहनना होगा। विवि की ओर से जारी सकुर्लर में स्पष्ट कहा गया है कि समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को तय वेशभूषा में आना अनिवार्य है। आपको बता दें कि विवि का यह दीक्षांत समारोह 10 सालों के बाद होने जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2008 में दीक्षांत समारोह हुआ था।

ऑन रेंट मिलेगा साफा और जैकेट
विवि के कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि इसके अलावा स्टूडेंट्स को जैकेट, दुपट्टा, साफा और पगड़ी भी पहननी होगी। यह उन्हें 300 रुपए चुकाकर ऑन रेंट मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को 1500 रुपए कॉशन मनी डिपॉजिट करनी होगी। समारोह के बाद यह वापस करने पर बाकी के 1200 रुपए स्टूडेंट्स को वापस कर दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक डिग्री के लिए 300 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

उपराष्ट्रपति होंगे चीफ गेस्ट, राज्यपाल और सीएम भी रहेंगे मौजूद
इस बार दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू रहेंगे। उपराष्ट्रपति विवि के कुलाध्यक्ष भी हैं। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विवि महापरिषद के अध्यक्ष व मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। डेढ़ घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति करीब 20 स्टूडेंट्स को ही अपने हाथों से डिग्री प्रदान करेंगे, जिनमें ज्यादातर गोल्ड मेडलिस्ट होंगे।

जून 2009 से जून 2017 तक के स्टूडेंट्स को ही मिलेगा डिग्री
कुलपति जगदीश उपासने ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर चर्चा की थी, जिसमें तय हुआ कि दीक्षांत समारोह भारतीय वेशभूषा में संपन्न होगा।

विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में जून-2009 से जून-2017 तक के उत्तीर्ण पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स व रिसर्च स्कॉलर्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट को 8 मई से पहले भर कर स्टूडेंट्स दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।