भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रदेश के तीनों प्रांतों में सत्ता और संगठन के साथ समन्वय बैठक कर रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी भोपाल में समन्वय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें भोपाल से पहले शनिवार और रविवार को मालवा प्रांत की बैठक इंदौर में बुलाई गई थी। जबकि इंदौर से पहले महाकोशल प्रांत की बैठक जबलपुर की विजय नगर में आयोजित की गई थी। बैठक का संचालन सर कार्यवाहक भैया जोशी कर रहे हैं।
भोपाल के वृंदावन गार्डन में आयोजित इस समन्वय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन जैसे भारतीय जनता पार्टी, किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों के पदाधिकारी एवं मंत्रियों ने भाग लिया। वहीं बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी और सरकार से जुड़े कई दिग्गज भी शामिल हुए। प्रदेश में संघ परिवार के कई संगठनों के सरकार के कामकाज के रवैये से खुश नहीं होने की खबरों के बीच यह बैठक खासी अहम है।
इन मुद्दों चर्चा की संभावना
बैठक शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि समन्वय बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए जा सकते हैं। हालांकि अब तक बैठक में हुई चर्चा की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। फिर भी कयास थे कि इन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है...
* इस समन्वय बैठक में मंदसौर की घटना के बाद किसानों से जुड़े मुद्दे और किसान आंदोलन पर चर्चा किए जाने की संभावना है।
* मंत्रियों के व्यवहार और सरकार के कामकाज की भी समीक्षा पर भी चर्चा की जा सकती है।
हुआ लंच ब्रेक
आरएसस और बीजेपी की इस समन्वय बैठक में एक बजे लंच ब्रेक का आयोजन किया गया। इस ब्रेक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा कुछ देर के लिए बाहर आए।