21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, हो सकता है पाबंदियों पर विचार

मध्य प्रदेश से सटे महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर ने अपने पाव पसार लिये हैं। तो वहीं, मध्य प्रदेश में सामने आ रहे अन्य वायरल बुखारों ने प्रदेश की शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

2 min read
Google source verification
News

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, हो सकता है पाबंदियों पर विचार

भोपाल. एक तरफ मध्य प्रदेश से सटे महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर ने अपने पाव पसार लिये हैं। तो वहीं, मध्य प्रदेश में सामने आ रहे अन्य वायरल बुखारों ने प्रदेश की शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इन वायरल बुखारों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 घंटे तक चलने वाली इस में मध्य प्रदेश में पाबंदियों और नियमों को लेकर विचार किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि, सरकार के लिये बड़ी समस्या महाराष्ट्र से सटे इलाकों को माना जा रहा है। यहां से मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।, जो सरकार के लिये चिंता का विषय बनती जा रही है। जबलपुर में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद गुरुवार को आपात बैठक बुलाने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर को गाइडलाइन के समुचित पालन और पाबंदियों को जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- फसल बर्बाद हुई तो पेड़ों पर चढ़े किसान, सरकार को जगाने के लिये 2 घंटे तक बजाई घंटी, वीडियो Viral


इन बातों पर हो सकता है विचार

वहीं, सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार अभियान चला रही है। जनता के सहयोग से जिले, ब्लॉक और पंचायत में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं मास्क को एक बार फिर सभी लोगों पर अनिवार्य कर दिया गया है। माना जा रहा है कि, आज होने वाली बैठक में मध्य प्रदेश में फिर से कुछ पाबंदियों को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में डेंगू का असर एक बार दोबारा दिखने लगा है। डेंगू और चिकनगुनिया के वायरस तेजी से फैल रहे हैं। राजधानी भोपाल में 9 हजार से अधिक घरों में लार्वा देखने को मिला है।


महाराष्ट्र बढ़ा रहा मध्य प्रदेश की चिंता

ज्ञात हो कि देश में कोरोना के 70 फीसदी केस केरल और महाराष्ट्र से देखने को मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश से सटे महाराष्ट्र से लोगों का आवागमन लगातार जारी है, जिससे मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के समय बढ़ोतरी देखी जा रही है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखकर किसी भी तरह के जोखिम से बचना चाहती है।

यहां जेल के बाहर नशे में धुत पड़ा था जेल प्रहरी - देखें Video