
शादियों से पहले आया संकट-कहीं रिश्तेदारी में दरार न डाल दे यह कोरोना
भोपाल. महज चार-पांच दिन बाद शादियां शुरू हो जाएगी, अधिकतर लोगों ने रिश्तेदारों को कार्ड भी समय से पहले भेज दिए हैं। ताकि वे समय पर उपस्थित हो जाएं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि अचानक कोरोना फिर आ जाएगा, ऐसे में प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदी का पालन करना भी जरूरी है, इस कारण जिन लोगों ने शादियों के कार्ड बांट दिए हैं, वे असमजंस की स्थिति में है कि अब कैसे लोगों को मना करें, क्योंकि कार्ड देने के बाद अगर किसी रिश्तेदार को मना करते हैं तो निश्चित ही हमेशा के लिए रिश्ते में दरार आ जाती है। वहीं जो लोग अब कार्ड बांटने की तैयारी कर रहे हैं, वे भी इस असमंजस में है कि किसको बुलाएं और किसको छोड़ दें, कहीं ऐसा तो नहीं जिसे नहीं बुलाएंगे, वह बुरा मान जाएगा। ऐसे में लोगों को शादियां करने से ज्यादा मेहमानों को बुलाने में टेंशन होने लगा है।
खरमास समाप्त होने के बाद 15 जनवरी से विवाह मुहूर्तों की शुरुआत हो रही है। वहीं शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। एेसे में शासन ने कई तरह की सख्ती की है।
विवाह समारोह के लिए भी शासन की ओर से 250 लोगों की अनुमति दी है। दूसरी ओर कई लोगों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। कई जगह जरूरी बुकिंग से लेकर मेहमानों को आमंत्रण कार्ड तक बांटे जा चुके हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। उलझन यह है कि किसे बुलाएं और किसे नहीं।
इस साल के विवाह मुहूर्तों की शुरुआत मकर संक्रांति के बाद हो जाएगी। लोगों इसके लिए कई माह पहले आने वाले शुभ मुहूर्तों में शादियों की तारीख निकाली थी। तब कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई थी। इसलिए लोगों ने मैरिज गार्डन, कैटर्स से लेकर सभी जरूरी बुकिंग कर दी थी। भारी संख्या में लोगों को कार्ड भी बांट दिए है, लेकिन अचानक कोरोना के मामले बढऩे के कारण लोग चिंतित है, कि आयोजन किस तरह हो पाएंगे।
बाहर के कार्ड भेज चुके हैं
छत्रसाल नगर निवासी सुरेश अग्रवाल गुड्डू ने बताया कि उनके बेटे की शादी 28 जनवरी को है। हमने सभी जरूरी तैयारियां कर दी है, कार्ड भी छपवा लिए हैं, बाहर के ज्यादातर कार्ड भेज दिए हैं। अब वर्तमान में जिस तरह की स्थिति बन रही है, उससे समझ नहीं आ रहा कि किसे कार्ड दे और किसे नहीं दे।
सीमित संख्या में दे रहे आमंत्रण :
गुजरपुरा निवासी सुबोध जैन ने बताया कि उनकी बिटिया की शादी 20 जनवरी को है। यह विवाह पिपलानी जैन मंदिर में होगा। जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को कार्ड दिए हैं। मजबूरन कई लोगों को नहीं बुला पा रहे हैं।
Updated on:
13 Jan 2022 10:10 am
Published on:
13 Jan 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
