25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का महा विस्फोट : 24 घंटे में सामने आए 9603 नए संक्रमित, यहां हालात सबसे खराब

बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना के 9603 नए संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही 4 लोगों की मौत भी हुई है।

2 min read
Google source verification
News

कोरोना का महा विस्फोट : 24 घंटे में सामने आए 9603 नए संक्रमित, यहां हालात सबसे खराब

भोपाल. मध्य प्रदेश के कोरोना के हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना के 9603 नए संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही 4 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, प्रदेश में तीसरी लहर के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 55 हजार के पार जा पहुंची है।

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 9603 पॉजिटिव केस मिले हैं। खास बात ये है कि, इनमें से 121 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही, मौजूदा समय में एक्टिव केसों की संख्या 55 हजार 85 हो गई है। वहीं, अबतक कुल 966 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। गृहमंत्री ने बताया कि, मौजूदा समय में कोरोना का रिकवरी रेट 92.2 9 फीसदी है जबकि 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में 79 हजार 751 टेस्ट किए गए हैं। वही, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट बढ़ 12.4 फीसदी पर आ पहुंची है। शुक्रवार को विदिशा कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें- सरकारी बीज का कमाल, लहलहा उठीं फसलें, किसान बोले- बढ़ गया उत्पादन


प्रदेश के बड़े शहरों में तेज है संक्रमण की रफ्तार

वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 1 हजार 951 संक्रमित सामने आए हैं।चिंता की बात ये भी है कि, संक्रमितों में 122 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा इंदौर में 2838 तो ग्वालियर में 720 संक्रमित मिले हैं, जबकि यहां भी 89 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि, अब तक प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। सिर्फ प्रदेश के आगर मालवा जिले में ही अबतक नए संक्रमित सामने नहीं आ हैं।

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video