25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुल स्पीड से बढ़ रहा कोरोना, 360 मरीज एक्टिव, जानें एमपी के इन बड़े शहरों की स्थिति

कोरोना फुल स्पीड से बढ़ता जा रहा है, दिन-ब-दिन कोरोना के केसेस में बढ़ोतरी नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification
co2.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना फूल स्पीड से बढ़ता जा रहा है, दिन-ब-दिन कोरोना के केसेस में बढ़ोतरी नजर आ रही है। हालात यह है कि कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में आप-हम सभी को सावधान रहने की बहुत जरूरत है। अन्यथा कोरोना किसी को भी अपने चपेट में लेने से बाज नहीं आएगा।


आपको बतादें कि एक सप्ताह पहले जहां कोरोना के महज एक दो दर्जन केस एक्टिव होते थे, उनमें से भी अधिकतर स्वस्थ होकर घर लौट रहे थे, वहीं अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 360 का आंकड़ा पार कर गई है, जो 15 दर्जन से कम नहीं है।

कोरोना संक्रमण के हिसाब से इंदौर हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है। एक हफ्ते के कोरोना बुलेटिन को देखा जाए तो प्रदेश में 203 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें से अकेले 114 मामले इंदौर के हैं। दूसरे नंबर पर भोपाल है, जहां 41 केस मिले हैं।

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 360 पर पहुंच गई है। अब तक 793888 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 10533 की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : मैथ्स या बायोलॉजी की मार्कशीट चाहिए तो लीजिए पार्ट टाइम एडमिशन

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इनमें बैतूल, रतलाम, बालाघाट, खरगोन, खंडवा, दतिया, सागर जिले शामिल हैं। कई जिलों में एक-दो नए केस रोज मिल रहे हैं, जबकि 15 दिन पहले तक यह स्थिति नहीं थी।

यह भी पढ़ें : बच्चों को स्कूल में ही लगेगा टीका, पहला बच्चा कहलाएगा कोविड चैंपियन

कोरोना से बचने इन बातों पर दें विशेष ध्यान
-जहां तक हो सके घर से बाहर नहीं निकलें।
-जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही बाहर जाएं।
-इस बात का ध्यान जरूर रखें कि मास्क से आपके मुंह और नाक अच्छी तरह कवर होना चाहिए।
-बाजार में मास्क नीचे नहीं करें।
-बाहर की खाद्य सामग्री को खाने से बचने की कोशिश करें।
-पानी का उपयोग भी खुद की बॉटल या घर से लाए हुए पानी का उपयोग करें।
-आप कहीं बाहर जाते हैं, तो खुद के टिफिन बॉक्स से ही खाना खाएं।
-खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं।
-भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
-दूसरे के तोलिए, रूमाल आदि कपड़ों का उपयोग नहीं करें।
-छींकते खांसते हुए व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।
-आपको अगर किसी प्रकार की बीमारी या दिक्कत है तो चिकित्सक के सम्पर्क में रहें।