
Maha Corona: राज्य में 552 नए पॉजिटिव केस, आज घर भेजे गए 150 मरीज...
भोपाल। शहर में कोरोना की चपेट में गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल की दो और जूनियर डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। मंगलवार को आई पॉजीटिव मरीजों की सूची में गांधी मेडिकल कॉलेज में पीएसएम विभाग की पीजी स्टूडेंट डॉ. प्राची कोरी और एमबीबीएस फाइलन इयर की ऑलु किलोंग कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी जीएमसी की दो जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव मिल चुकी है।
बताया जाता है डॉ. स्मृति के संपर्क मे आने से डॉ. प्राची कोरी संक्रमित हो गई। डॉ. स्मृति भी जीएमसी के पीएसएम विभाग में हैं और सात दिन पहले पॉजीटिव आई थीं। वहीं ऑलु किलोंग की हिस्ट्री तलाशी जा रही है। दोनों पीडि़ताओं को चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।
29 नए मरीज मिले
मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 29 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनको मिलाकर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 272 हो गई है।
नौ छात्राएं हॉस्टल में ही क्वारेंटाइन
ऑलु किलोंग जीएमसी के गल्र्स हॉस्टल में रहती थीं। ऐसे में उनके साथ रहने वाली सभी नौ एमबीबीएस स्टूडेंट्स को हॉस्टल में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया गया है। वहीं हॉस्टल के गार्ड, मैस के कर्मचारियों सहित 20 लोगों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं डॉ. प्राची कोरी के साथ अन्य जूडा पहले से ही हॉस्टल में क्वारेंटाइन में है।
भोपाल मेट्रो पर भी कोरोना की मार, छह कर्मचारी आए चपेट में
भोपाल मेट्रो पर भी कोरोना की मार पड़ गई है। मंगलवार आई रिपोर्ट में भोपाल मेट्रो के लिए पक्षी विहार क्षेत्र में काम कर रहे दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के 6 कमज़्चारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सभी को चिरायु अस्पताल भेज दिया गया है। इनके पॉजीटिव आने के बाद आनन फानन में 45 अन्य कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट कराया।
Published on:
21 Apr 2020 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
