20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में 39 नए मरीज मिले, 18 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर

15 दिन की बच्ची सहित मंगलवारा के एक ही परिवार के आठ लोग पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1171

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

May 21, 2020

coronavirus has not one percent of jodhpur's population

अभी जोधपुर की एक प्रतिशत आबादी को भी छू न पाया कोरोना, हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में हो जाएगा शामिल

भोपाल। शहर में संक्रमण नए क्षेत्रों में पैर पसार रहा है। जहांगीराबाद, मंगलवारा के बाद जाट खेड़ी और पुराने शहर में नए हॉटस्पॉट बन रहे हैं। गुरूवार को 39 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में शिवाजी नगर निवासी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल है। अधिकारी के पॉजीटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति है। बुधवार को इन अधिकारी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार करने के बाद कर्मचारियों की सूची बनाई गई। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है।
इधर, मंगलवारा क्षेत्र के नौ लोग पॉजिटिव आए है। इसमें 15 दिन की बच्ची सहित एक ही परिवार के आठ लोग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। राजधानी में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 1171 हो गई है।

हमीदिया अस्पताल की नर्स भी पॉजीटिव
बुधवार को हमीदिया अस्पताल की नर्स भी पॉजीटिव आई, यह नर्स कई दिनों से होटल शगुन में क्वारंटाइन किया गया था। कुछ दिन पहले नर्सिंग डे पर होटल में ही केक काटकर सैलिब्रेशन किया गया था। अब माना जा रहा है कि संक्रमण इस कार्यक्रम के जरिए दूसरी नर्सों में भी पहुंच सकता है।

जहांगीराबाद में 280 हुई संक्रमितों की संख्या
थोड़ी राहत वाली बात यह है कि बीते तीन दिन से जहांगीराबाद क्षेत्र में पॉजीटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को यहां सिर्फ छह पॉजीटिव मरीज ही मिले । क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 280 हो गई है। इसमें से दो एक ही परिवार के लोग है। इसी तरह जाटखेड़ी में 7 नए पॉजिटिव है। जिसमें एक ही परिवार के चार संक्रमित पाए गए है।

18 मरीजों को डिस्चार्ज किया
इधर, राजधानी में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 706 हो गई है। वर्तमान में 523 मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है।