13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में फिर मिले 140 मरीज, लगातार तीसरे दिन सौ से ज्यादा मरीज आए सामने, कोरोना से सीआईडी के डीआईजी की मौत

स्वास्थ्य विभाग में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्यून की मौत

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Jul 18, 2020

corona

शहडोल शहर में एक और युवती मिली कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो रहा है। शनिवार को शहर में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 140 नए मरीज सामने आए। यही नहीं पुलिस मुख्यालय में सीआईडी शाखा में पदस्थ डीएसपी पीपी गौतम की चिरायु अस्पताल में मौत हो गई। शहर में कोरेाना पीडि़तों की संख्या बढ़कर अब 4472 हो गई। नए मरीजों में बैरागढ़ स्थित ईएमई सेंटर में चार मरीज मिले हैं। करोंद कला की गीत ग्रीन कॉलोनी में चार , मीनाक्षी रेंजिडेंसी ईदगाह हिल्स में तीन, जीएमसी में एक डॉक्टर सहित जी ब्लॉक हॉस्टल में चार कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एम्स में भी एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग में फिर बढ़ा खतरा

इधर, स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य संचालनालय, एनएचएम और एड्स कंट्रोल सोसाइटी में फिर संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्यून कमल सिंह नरवरिया की मौत चिरायु अस्पताल में हुई है। इससे पहले एनएचएम के अर्बन हेल्थ प्रोग्राम में कम्प्यूटर ऑपरेटर की बहन की बुधवार को हमीदिया में मौत हो चुकी है। इसी दिन तिलहन संघ भवन में एक कर्मचारी की मौत हुई थी। बीते कुछ दिनों में एनएचएम में दो, स्वास्थ्य संचालनालय में दो कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं। इसके साथ ही मलेरिया विभाग में टैक्नीशियन के पति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।

रिटायरमेंट के एक साल पहले ली कोरोना ने जान

शनिवार सुबह कोरोना से डीएसपी पीपी गौतम की चिरायु अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दो दिन पहले उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि अगले साल उनका रिटायरमेंट होने वाला था। मालूम हो कि इससे पहले इंदौर और उज्जैन में दो टीआई की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। डीएसपी प्रेमप्रकाश गौतम सीआईडी मुख्यालय में पदस्थ थे वे विजिलेंस और विधानसभा संबंधित काम देखते थे। कुछ दिन पहले सर्दी-खांसी होने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे चिरायु में भर्ती हुए थे।