10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे फीस देकर डाक्टरों से ले सकते हैं परमर्श

डॉक्टर घर जाकर, वीडियो कॉल व फोन पर परामर्श दे सकेंगे....

2 min read
Google source verification
01_doctor.png

Coronavirus

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना (Coronavirus) के 24 घंटों के दोरान 1694 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71967 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 682 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 62248 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में संक्रमण के दौरान जो मरीज घर से बाहर नहीं निकल सकते या उनको अस्पताल में डॉक्टर से समय नहीं मिल रहा वे मरीज डॉक्टर को फोन कर घर बैठे भी परमर्श ले सकते हैं।

MUST READ: पिता के निधन पर असहाय बेटी रो रही थी, तब मदद के लिए सामने आए ये लोग

इसके लिए कुछ फीस चुकानी होगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. सुदीप पाठक एवं मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शेखर श्रीवास्तव व सचिव डॉ. रणधीर सिंह ने आम जनता की सुविधा को देखते हुए शहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक सूची कलेक्टर अविनाश लवानिया को सौंपी है।

इस सूची में आइएमए एवं एनएचए द्वारा शहर में प्रैक्टिस करने वाले जनरल प्रैक्टिशनर, मेडिकल, चेस्ट एक्सपर्ट के नाम शामिल किए गए हैं। डॉक्टर घर जाकर, वीडियो कॉल व फोन पर परामर्श दे सकेंगे। ये सूची विधानसभावार डॉक्टरों की जारी की गई है। इसमें से प्रमुख नंबर इस प्रकार हैं....


डॉ. हसमुख जैन आइएमए- 9425009700

डॉ. दिव्या शर्मा आइएमए- 8719900027

डॉ. जीशान अहमद- 9589621226

डॉ. एनएस राजपूत- 8319430805

डॉ. अमित वर्मा- 9427974188

डॉ. राकेश सुखेजा- 9111222234

डॉ. मुदित जैन आइएमए- 9993895729

डॉ. सुदीप पाठक आइएमए- 9893837104

डॉ. रत्ना नंदा- 9425010187

डॉ. मोहित शुक्ला- 9826178141

डॉ. जीपी श्रीवास्तव- 9425008884

डॉ. कुशल गढ़वाल- 9827244743

डॉ. रजनी हजेला- 9575452524