
Coronavirus
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना (Coronavirus) के 24 घंटों के दोरान 1694 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71967 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 682 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 62248 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में संक्रमण के दौरान जो मरीज घर से बाहर नहीं निकल सकते या उनको अस्पताल में डॉक्टर से समय नहीं मिल रहा वे मरीज डॉक्टर को फोन कर घर बैठे भी परमर्श ले सकते हैं।
इसके लिए कुछ फीस चुकानी होगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. सुदीप पाठक एवं मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शेखर श्रीवास्तव व सचिव डॉ. रणधीर सिंह ने आम जनता की सुविधा को देखते हुए शहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक सूची कलेक्टर अविनाश लवानिया को सौंपी है।
इस सूची में आइएमए एवं एनएचए द्वारा शहर में प्रैक्टिस करने वाले जनरल प्रैक्टिशनर, मेडिकल, चेस्ट एक्सपर्ट के नाम शामिल किए गए हैं। डॉक्टर घर जाकर, वीडियो कॉल व फोन पर परामर्श दे सकेंगे। ये सूची विधानसभावार डॉक्टरों की जारी की गई है। इसमें से प्रमुख नंबर इस प्रकार हैं....
डॉ. हसमुख जैन आइएमए- 9425009700
डॉ. दिव्या शर्मा आइएमए- 8719900027
डॉ. जीशान अहमद- 9589621226
डॉ. एनएस राजपूत- 8319430805
डॉ. अमित वर्मा- 9427974188
डॉ. राकेश सुखेजा- 9111222234
डॉ. मुदित जैन आइएमए- 9993895729
डॉ. सुदीप पाठक आइएमए- 9893837104
डॉ. रत्ना नंदा- 9425010187
डॉ. मोहित शुक्ला- 9826178141
डॉ. जीपी श्रीवास्तव- 9425008884
डॉ. कुशल गढ़वाल- 9827244743
डॉ. रजनी हजेला- 9575452524
Published on:
21 Apr 2021 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
