
नए वैरिएंट के साथ फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में कई संक्रमित, आप भी हो जाएं अलर्ट
भोपाल. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना लौट आया है, एक के बाद एक कई लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, यहां तक की खुद केंद्रीय मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, ऐसे में आप हम सभी का अलर्ट रहना जरूरी है, क्योंकि कोरोना इस बार नए वैरिएंट के साथ लौटा है, हालांकि ये कितना खतरनाक है, इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिन देशों में ये फैल रहा है, वहां स्कूल, कॉलेज बंद होने के साथ ही लॉक डाउन जैसी स्थितियां निर्मित हो रही है।
जानकारी के अनुसार कोरोना इस बार नए वैरिएंट के साथ आ रहा है, बताया जा रहा है कि इस नए वैरिएंट का नाम एक्सबीबी है, इस वैरिएंट की चपेट में चीन के साथ ही अमेरिका और सिंगापुर भी आ गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि चीन में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है, ऐसे में कहीं कोरोना की एक और लहर नहीं आ जाए, अन्यथा फिर प्रदेश में पहले जैसी स्थितियां निर्मित होगी।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया है कि प्रदेश में पिछले २४ घंटे में करीब 7 नए केस कोरोना संक्रमण के आए हैं, वहीं ९ मरीज ठीक भी हुए हैं,प्रदेश में कुल एक्टिव केस 64 हैं, ऐसे में आपको भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
ये है नया वैरिएंट
बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन का एक और सब वैरिएंट एक्सबीबी सामने आ रहा है, हो सकता है इस वैरिएंट से कोरोना की नई लहर आ जाए, इसलिए लोगों को अभी से अपने स्वास्थ का ध्यान रखना होगा, ताकि आनेवाले समय में किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ये है नए वैरिएंट के लक्षण
-रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना।
-शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होना।
-गले में खराश और खांसी रहना।
-बुखार आना।
अगर आपको भी इनमें से कुछ होता है, तो ये कोरोना नहीं हो सकता है, लेकिन आप इसमें लापरवाही नहीं बरतें और जांच करवा कर दवाई ले लें, क्योंकि ये भी बताया जा रहा है कि आप सावधानी बरतने के साथ ही समय पर ट्रीटमेंट करवा लेंगे, तो निश्चित ही कोरोना के इस वैरिएंट से बच जाएंगे, हालांकि फिलहाल जो जानकारियां सामने आ रही है, उससे साफ पता चल रहा है कि ये वैरिएंट अधिक खतरनाक नहीं है, लेकिन ये फैलता तेजी से है। इस कारण अलर्ट रहना जरूरी है।
Published on:
09 Nov 2022 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
