
कोरोना की नई गाइडलाइन-सीएम ने लिय ये निर्णय
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए हैं। ताकि तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण से बचा जा सके, जिसके तहत उन्होंने स्कूल बंद करने, मेले और राजनैतिक रैलियों पर प्रतिबंध, विभिन्न सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में लोगों की क्षमता, हाल की क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम, खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस, नाइट कफ्र्यू सहित सभी बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। ये सभी निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
1.कक्षा एक से 12 तक सभी निजी और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.
2.सभी तरह के मेलों,राजनैतिक रैलियों पर प्रतिबंध.
3.कोई भी कार्यक्रम हॉल की क्षमता से 50 फीसदी लोग होने पर ही होंगे , 250 से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे.
4.स्टेडियम में भी पचास फीसदी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे, किसी भी खेल गतिविधि में दर्शकों की अनुमति नहीं रहेगी.
5.सभी प्रकार के बड़े आयोजनों पर भी रोक.
6.प्रदेश में नाइट कफ्र्यू जारी रहेगा.
7. 20 जनवरी से होने वाली प्री बोर्ड की परीक्षा नही होगी.
इंदौर, भोपाल हाई रिस्क जोन, हालात नहीं सुधरे तो और कड़े प्रतिबंध लग सकते हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह बात शुक्रवार सुबह आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए आगे भी निर्णय लिए जाएंगे। हालांकि यह बात पक्की है कि अब बच्चों के परिजनों को बड़ी राहत महसूस होगी, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के कारण काफी टेंशन रहती थी। अब परिजन 31 जनवरी तक बेफिक्र रहेंगे।
यह भी पढ़ें : सीएम की घोषणा: कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद
15 से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में स्कूलों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी से 31 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद रखने की घोषणा कर दी है। इससे बच्चों के माता पिता की चिंता लगभग खत्म सी हो गई है।
Updated on:
14 Jan 2022 01:06 pm
Published on:
14 Jan 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
