22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हेयर ट्रांसप्लांट’ और ‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ यूनिट का ऑपरेशन थिएटर तैयार, बस डॉक्टर स्टाफ का है इंतजार

सर्जरी यूनिट में कटे हुए हाथ से लेकर शरीर से अलग हुए हिस्सों को जोड़ने की भी सर्जरी हो रही है....

2 min read
Google source verification
gettyimages-sb10063765g-001-170667a.jpg

cosmetic surgery

भोपाल। अगर आप नए बाल लगवाना चाहते हैं या टेढ़ी नाक, कटे होठ ठीक कराना चाहते हैं तो, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। अब हमीदिया अस्पताल में ही यह अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल की बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट में कटे हुए हाथ से लेकर शरीर से अलग हुए हिस्सों को जोड़ने की भी सर्जरी हो रही है।

यही नहीं अस्पताल में कॉस्मेटिक सर्जरी जैसे ब्रेस्ट इंप्लांट, कैंसर के बाद नया बेस्ट बनाने और चेहरे को सुंदर बनाने जैसे जटिल काम भी किए जाते हैं। यह जानकारी गुरुवार को हमीदिया अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण भटनागर ने दी। वे बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर जानकारी दे रहे थे।

अस्पताल में प्रदेश की पहली सरकारी अत्याधुनिक बर्न यूनिट एक साल से तैयार है। करीब छह करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस यूनिट में ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी है। प्रोफेसर डॉ. आनंद गौतम ने बताया कि 21 बिस्तरों की इस यूनिट में चार बेड के आईसीयू के साथ मेल फीमेल वार्ड रहेंगे। हालांकि यूनिट को शुरू करने के लिए डॉक्टर स्टाफ नहीं आएगा यूनिट शुरू नहीं हो सकेगी।

यह है सुविधा

डॉ. गौतम ने बताया कि यूनिट में ओटी टेबल, ओटी लाइट, वेटिलेटर, मल्टी पैरा मॉनीटर, एनेस्थीसिया उपकरण खराब स्किन हटाने के लिए एलास्टिक डर्मोटोम और स्किन को बढ़ाने के उपकरण मौजूद है। इतना ही नहीं, हार्ट अटैक के मरीजों को दिल में झटका देने के लिए डिफिब्रिलेटर, डिल मशीन, स्किन ग्राफ्टिंग के लिए जैसे. अत्याधुनिक उपकरण भी यहां मौजूद है।

इन ऑपरेशन की सुविधा भी यूनिट में

- दुर्घटना में कटे हुए अंगों को जोड़ना

- कैसर में निकले हुए मांस हड्डी चमड़ी को वापस लगाना।

- बाल झड़ जाने के बाद हेयर ट्रांसप्लांट

- ब्यूटी ट्रीटमेंट यानि ब्रेस्ट इम्प्लाट

- चेहरे को सुंदर, टेढ़ी नाक की सर्जरी पेट की चर्बी हटाना