21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को साफ-सुथर मिलेंगे कोच, देश का पहला ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांन्ट शुरू, 10 मिनट में धुल जायेगा पूरा कोच

वॉशिंग प्लांट सबसे पहले भोपाल के पास हबीबगंज रेलवे स्टेशन में तैयार किया है.....

2 min read
Google source verification
indian-rail_650x400_61465381371.jpg

special train

भोपाल। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब हर मिनट चकाचक कोच मिलेगा। अब महज दस मिनट में ही ट्रेनों की सफाई हो जाएगी। इस दौरान ट्रेनों की साफ सफाई में खर्च होने वाले पानी की भी काफी बचत होगी। जी हां भारत देश को उसका पहला ऑटोमेटिक रेल कोच वॉशिंग प्लांट मिल गया। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने इस ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट शुरु किया है। ये सबसे पहले भोपाल के पास हबीबगंज रेलवे स्टेशन में तैयार किया है। ये वाशिंग प्लांट कई मायने में अनोखा और खास है।

कम समय में पूरा धुल जाएगा कोच

हबीबगंज रेलवे स्टेशन में तैयार ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट बहुत कम समय में कोच को धुल देता है। बताया जा रहा है कि ये सिर्फ 10 मिनट में पूरे कोच का साफ कर देता है। अभी तक ट्रेन के कोच को धुलने में कई लोगों की मेहनत के साथ ज्यादा समय भी लग रहा था लेकिन अब ये काम मिनटों में हो जाएगा।

बर्बाद नहीं होगा पानी

रेलवे का ये ऑटोमेटेड कोच वॉशिंप प्लांट एंवायरोमेंट फ्रेंडली भी है। बताया जा रहा है कि ये प्लांट रेल कोच धोने के परंपरागत तरीकों के मुकाबले 90% कम पानी का इस्तेमाल करता है। इससे साफ है कि यह केवल 10 फीसदी पानी में ही पूरी कोच धुल देता है।

आम कोच वॉशिंग प्लांट में एक कोच को धोने के लिए 1500 लीटर पानी की जरूरत होती है लेकिन ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट से केवल 300 लीटर पानी में पूरी कोच धुल जाएगी। इस 300 लीटर पानी में भी 80 प्रतिशत पानी रिसाइकल यानी इस्तेमाल किए गए पानी को साफ कर दोबारा इस्तेमाल में लाया जाता है. केवल 20 प्रतिशत पानी ताजा पानी लिया जाता है।