8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

COVID-19: संकट में मानवता की सेवा के लिए किया समर्पित, आप भी मदद का हाथ बढ़ाइए

मध्य प्रदेश में जनसेवा के लिये निकले 90 हजार से ज्यादा कर्मवीर, सेवा के लिये बढ़ता जा रहा है कारवां।

2 min read
Google source verification
karmveer_1.jpg

भोपाल. महामारी की इस विभीषिका में ये समय है एक-दूसरे को संबल देने का। मजबूत करने का। आगे बढ़ाने का। तो आइए आप और हम आज नव संवत्सर से यह पुनीत कार्य शुरू करते हैं। यही तो 'समाज' है। आज हर व्यक्ति के हित से जुड़ी सबसे बड़ी कसौटी है उसकी सेहत। इस कसौटी पर यदि हमें खुद को कसना है तो शुरुआत भी खुद से ही करनी होगी।

90 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स पंजीबद्ध

संक्रमण काल में पत्रिका आपके साथ है। काम ढेरों हैं, बस आप 'कर्मवीर' बनकर कोई एक पकड़ लीजिए। आप टीकाकरण के लिए स्वयंसेवक बन सकते हैं। सेंटर वॉलेंटियर भी। प्रेरक या मददगार बन सकते हैं। चिकित्सा सुविधा के लिए स्वयंसेवक बन सकते हैं तो मास्क जागरुकता के लिए स्वयंसेवक भी। अपने मोहल्ले, गली, कॉलोनी की जवाबदारी लेकर भी मुसीबत में फंसे लोगों को संबल दे सकते हैं। प्रदेश में ऐसे 90 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स पंजीबद्ध भी हैं।

अब आप भी मदद का हाथ बढ़ाइए
पत्रिका ऐसे कर्मवीरों को प्रिंट. डिजिटल और टीवी के जरिए प्रोत्साहित करेगा। हजारों लोग स्व-प्रेरणा से मदद वे लिए आगे आए हैं। इन कोरोन वॉलंटियर्स का पंजीयन दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। सोमवार शाम तक ऑनलाइन पंजीयन करवाकर प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा कर्मवीरों ने मानवता की सेवा के लिए अपने आपको समर्पित किया है।

पंजीयन में टॉप-10 जिले

















































जिलापंजीयन
बुरहानपुर3262
बालाघाट3179
सीहोर2914
भोपाल2712
जबलपुर2669
रायसेन2515
छिंदवाड़ा2501
इंदौर2467
धार2442
सतना2379

पंजीयन पोर्टल या सीएम हेल्पलाइन पर कॉल कर करवाया जा सकता है। कोरोना पीढ़ितों की मदद और लोगों के जागरूक करने के लिए 90,682 वॉलंटियर्स ने पंजीयन कराया है। ये स्वास्थ्य नगरीय निकाय, पुलिस, ट्रैफिक और राशन वितरण एजेंसियों के साथ मिलकर उनकी सहायता कर रहे हैं।