24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP पुलिस ने गौ हत्या के तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, अवैध मकान को किया ध्वस्त

- राजधानी के गांधीनगर में पुलिस की कार्रवाई खून से सने हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वहीं इसमें शामिल एक आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
buldojer_attack.png

भोपाल। गौ हत्या (Cow slaughter) के आरोप में मप्र की राजधानी के प्रशासन ने तीन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर रासुका (national security law) के तहत कार्रवाई की है। जबकि इनमें से एक आरोपी के अवैध निर्माण को बुलडोजर (bulldozer) की मदद से ध्वस्त भी किया गया है। ज्ञात हो कि तीनों आरोपियों को पुलिस की ओर से बीते मंगलवार को सूचना के आधार पर रंगे हाथ पकड़ा (Cow Slaughter catch ) था। जिसके बाद से इनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

दरअसल पिछले दिनों पुलिस टीम को राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र के पारस नगर में गौ हत्या की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम (MP Police) ने खून से सने धारदार हथियार के साथ तीन आरोपियों को देखा था। यहां तीनों ने भागने का प्रयास भी किया था, लेकिन पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ लिया था।

फिर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान तीनों ने गौ हत्या की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान इमरान (30), इरशाद (28) और जावेद (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर तीनों के खिलाफ गिरफ्तार किया है।

वहीं अवैध निर्माण के चलते गौ हत्या के आरोपी इरशाद(28) के घर पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया है। स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा का इस गौ हत्या को लेकर कहना है कि इन लोगों की मंशा सांप्रदायिकता भड़काने की है। विधायक ही ओर से पुलिस प्रशासन से इस मामले में इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है। पुलिस सघनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।