28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट अंपायर को पिच पर थूकना भारी पड़ा, निलंबित

- गुटखा खाकर मैदान पर पहुंचे थे अंपायर सागर। क्रिकेट अंपायर को गुटखा खाकर पिच पर थूकना भारी पड़ गया। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। घटना दिसंबर की है, जिसपर कार्रवाई अब हुई है। वहीं, उनके साथी अंपायरों को भी चेतावनी दी गई है।

2 min read
Google source verification
cricket1.jpg

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2021 में बम्होरी रेंगवा में डिविजनल स्तर के फाइनल मैच हुआ था। इसमें एमपीसीए की तरफ से इम्पैनल्ड अंपायर के तौर पर नीरज तिवारी व पुष्पेंद्र सिंह मैदान पर अंपायरिंग करने उतरे थे। जबकि ग्वालियर से आव्जर्बर आनंद पुरोहित भी आए थे। इस मैच के दौरान अंपायर नीरज तिवारी न केवल गुटखा खाकर पहुंचे बल्कि अपने साथ पुडिय़ा भी लेकर गए थे। जिसे खाकर बार-बार पिच पर ही थूकते रहे। आब्जर्बर ने यह दृश्य देखा तो वे अचंभित हो गए। इतना भर ही नहीं, बल्कि अंपायर मैदान में मोबाइल का इस्तेमाल भी करते रहे। वहीं दूसरे अंपायर पुष्पेंद्र सिंह भी फोन पर बात कर रहे थे। आब्जर्बर ने अपनी रिपोर्ट में इस हरकत का उल्लेख किया और इससे क्रिकेट व मैदान की गरिमा के विपरीत माना। बम्होरी रेंगवा स्थित एमपीसीए के मैदान में गुटखा खाकर थूकना इम्पैनल्ड अंपायर नीरज तिवारी को एमपीसीए ने अगले टूर्नामेंट के लिए सस्पेंड कर दिया है जबकि एक अन्य अंपायर पुष्पेंद्र सिंह को चेतावनी दी है।

अंडर-22 टीम का चयन 8 को
डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सागर जिले की अंडर-22 खिलाडिय़ों का चयन 8 फरवरी को किया जाएगा। सागर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि इस चयन में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों जन्मतिथि एक सितंबर 1999 या उसके बाद की होनी अनिवार्य है। साथ ही साथ खिलाडिय़ों को चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने से पहले 8 फरवरी को ही सुबह 10 बजे से बारह बजे के बीच अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन के समय वर्तमान सहित लगातार तीन वर्षों की अंक सूची मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र व आधारकार्ड की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। जिले की अंडर-22 टीम में चयनित खिलाड़ी सागर डिविजन द्वारा आयोजित अंडर-22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में सागर डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करेंगे।