
भोपाल। छोला इलाके में कुरकुरे को लेकर हुई कहासुनी पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि बीएससी की पढ़ाई कर रही नवविवाहिता ने पति से दस रुपए वाला कुरकुरे का पैकेट खाने के लिए मंगाया था। पति दस की जगह पांच रुपए वाला पैकेट लेकर घर पहुंचा। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर महिला ने गुस्सा होकर पति को बुरा-भला कहते हुए खुदकुशी करने की धमकी देने लगी। धमकी को मजाक समझ पति पड़ोस में रहने वाले अपने पिता के घर चला गया। आधा घंटे बाद लौटा तो पत्नी फांसी के फंदे पर झूलते मिली। हालांकि महिला ने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, जिससे आत्महत्या के असल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवविवाहिता होने की वजह से मामले की जांच सीएसपी करेंगे। थाना प्रभारी आशीष भïट्टाचार्य ने बताया कि मुताबिक मूलत गुडगांव, हरियाणा निवासी 22 वर्षीय प्रियंका सोनी की जनवरी 2019 में प्रेम नगर छोला मंदिर निवासी रोहित सोनी से शादी हुई थी। फिलहाल प्रियंका गुडगांव से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। रोहित मिसरोद स्थित बेस्ट प्राइज में काम करता है। लॉकडाउन के कारण वह इन दिनों घर पर ही है। रविवार दोपहर करीब चार बजे प्रियंका ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पति का दावा- परीक्षा रद्द होने से तनाव में आई प्रियंका
रोहित ने पुलिस को बताया कि पत्त्नी प्रियंका की परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते रद्द हो गईं थी। जिससे वह तनाव में रहती थी। परीक्षा को लेकर रविवार को उसने गुडग़ांव निवासी अपने पिता राजेश से भी बातचीत की थी। पिता ने उसे कोरोना काल तक परीक्षा रद्² होने कके बारे में बताया था।
ताना-पांच रुपए का पैकेट देख बोली-किस काम की तुमम्हारी नौकरी...
इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे उसने दस रुपए वाला कुरकुरे का पैकेट लाने को कहा। रोहित ने बताया कि दुकान बंद होने के कारण उसे एक किराना की दुकान खुली मिली, जिस पर पांच रुपए वाले कुरकुरे के ही पैकेट मिले। वह दो पैकेट खरीदकर घर पहुंच पत्नी को दिए। जिसे देख प्रियंका गुस्सा हुई। वह मजाक उड़ाने लगी कि किस काम की तुम्हारी नौकरी जो मुझे एक दस रुपए का कुरकुरे का पैकेट लाकर नहीं दे सकते। वह खुदकुशी की धमकी देने लगी।
रोहित मजाक मानता रहा, वह फंदे पर लटक गई
धमकी सुनकर रोहित को लगा कि प्रियंका मजाक कर रही है। इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले अपने पिता के घर चला गया। वह करीब आधा घंटे बाद लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। रोहित ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। रोहित ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर पत्नी फांसी के फंदे पर झूलते मिली। पड़ोसियों की मदद से उनसे दरवाजा तोड़ फंदा काटा। तब तक काफी देर हो चुकी थी।
Published on:
27 Apr 2020 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
