21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा से अभद्रता पर पत्रकारिता विवि में आपस में भिड़े छात्र, बेल्ट से की पिटाई

छात्रा से छेडछाड और मारपीट का आरोप, थाने में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआइआर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Nov 08, 2022

makhanlal.jpg

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को दो गुटों के बीच वाद विवाद की स्थिति मारपीट में तब्दील हो गई। मामला यहीं तक नहीं रुका, दोनों पक्ष एमपी नगर थाने पहुंच गए और उन्होंने वहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में संज्ञान लेने हुए विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने भी चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी 11 नवंबर को अपनी जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में दोपहर करीब 3 बजे रामकृष्ण और एक अन्य छात्र ने एक छात्रा को रोकते हुए उससे अभद्रता की। छात्रा ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी छात्र और उसके साथी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए लात मार दी। बताया जा रहा है कि इस बात का जब छात्रा के सहपाठियों ने विरोध किया, तो दोनों छात्रों ने छात्रा के साथियों की भी बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पूरे कैंपस में भगदड़ और सनसनी फैल गई यह मामला यहीं नहीं रुका मारपीट के बाद दोनों पक्ष एमपी नगर थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इस बीच एनएसयूआई कार्यकर्ता भी एमपी नगर थाने पहुंचे। उन्होंने छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और अभद्रता को लेकर जमकर हंगामा किया और केस दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है।
कमेटी में यह सदस्य शामिल
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह, जनसम्पर्क एवं विज्ञापन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव, कम्प्यूटर विभाग के प्रो. मनीष माहेश्वरी, पुस्तकालय विभाग एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग शामिल हैं।
वर्जन:-
सोमवार शाम को माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों के दो गुटों में आपसी मारपीट के बाद अलग-अलग पक्षों द्वारा एफआइआर दर्ज कराई गई है। इसमें एक पक्ष में छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है,तो वहीं दूसरे पक्ष के एक छात्र ने भी काउंटर केस दर्ज कराया है।
- सुधीर अरजरिया, थाना प्रभारी, एमपी नगर
---
मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी जांच के बाद 11 नवंबर को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केजी सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय