18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CUET UG 2024 : CUET UG के शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ख्याल

CUET UG 2024 : सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गए हैं। इसके लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cuet_ug_2024.jpg

अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहते है तो अब एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का एग्जाम देना होगा। सीयूईटी एग्जाम देने देशभर की बड़ी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने का मौका मिलता है। सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा देने के लिए आपको exams.nta.ac.in/CUET-UG में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।


CUET UG 2024 की एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। NTA ने इसकी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है। सीयूईटी यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी 2024 शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 26 मार्च 2024 रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए exams.nta.ac.in/CUET-UG विजिट कर सकते हैं।


सीयूईटी यूजी के सिलेबस में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग के सवाल आएंगे। वहीं लैंग्वेज के पेपर में रीडिंग, कॉम्प्रिहेंशन, लिटररी एप्टीट्यूड के सवाल रहेंगे। जिस सबजेक्ट के लिए आपने अप्लाई किया होगा उसी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।


सीयूईटी यूजी का एग्जाम फॉर्म भरते समय स्टूडेंट्स फीस भी भरनी होगी। जिसमें जनरल के लिए 3 विषयों पर 1000 हजार रूपए देने होंगे और सबजेक्ट लेने पर 400 रूपए प्रति सबजेक्ट लगेगा। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 900 रूपए और प्रति विषय 375 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर को 800 रूपए और 350 रुपये प्रति विषय देने होंगे। वहीं विदेशी एग्जाम सेंटर के लिए 4500 रूपए और 1800 रुपये प्रति विषय देने होंगे।


मध्यप्रदेश में दो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज हैं। एक सागर जिले में स्थित डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय है जिसे 18 जुलाई 1946 को स्थापित किया गया था। दूसरी शहडोल जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय है जिसे 2008 में स्थापित किया गया था।