20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करें, पर थोड़ा संभलकर, जारी हुआ अलर्ट

भोपाल की सायबर सेल ने जारी किया अलर्ट, कहा- पिछले चार-पांच दिन में ठगी की 30 से ज्यादा शिकायतें आईं

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Oct 24, 2016

online shopping

online shopping

भोपाल। यदि दिवाली के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो एक बार वेबसाइट जरूर चैक कर लें कि कहीं वह मिलते-जुलते नाम वाली फर्जी वेबसाइट तो नहीं। मध्य प्रदेश में होने वाले करीब सौ करोड़ के ऑनलाइन कारोबार पर सायबर ठगों की नजर है। वे फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। अब तक ठगी की तीस से ज्यादा शिकायतें सायबर सेल में पहुंची है। सायबर सेल ने वेबसाइट्स से बचाव को लेकर अपने फेसबुक पेज पर अलर्ट भी जारी किया है।



online shopping


भोपाल में हर दिन करीब बीस लाख रुपए का ऑनलाइन कारोबार हो रहा है। वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा दो से 2.5 करोड़ रुपए प्रतिदिन का है। सीजन में करीब सौ करोड़ रुपए का ऑनलाइन शॉपिंग कारोबार होने का अनुमान है। खरीदी के इस आंकड़े को देखते हुए ठगों ने भी ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट शुरू कर दी है।



online shopping


इस समय करीब तीस से चालीस फर्जी वेबसाइट धड़ल्ले से फर्जीवाड़ा कर रही हैज्यादा डिस्काउंट का लालचऐसी वेबसाइट महज पांच से दस हजार में बन जाती है। सायबर ठग कुछ ही दिनों वेबसाइट और होस्टिंग का पता बदल लेते हैं। यदि सायबर पुलिस इन्हें ट्रैक करने की कोशिश भी करती है तो इनका सर्वर अमेरिया या अन्य देश में दिखाता है। इस तरह की साइट अन्य कंपनियों से बीस से तीस प्रतिशत ज्यादा डिस्काउंट देती है। ज्यादा डिस्काउंट के लालच में फंसकर ग्राहक ठगी का शिकार हो जाता है।




इनका कहना है...
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ग्राहक को बेवसाइट की लिंक पर ध्यान रखना चाहिए। इसे लेकर सायबर सेल ने अलर्ट भी जारी किया है।
- रविकांत डहेरिया, टीआई, सायबर थाना

ये भी पढ़ें

image