24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान रहें, अब डीप फेक एआइ बना देगा आपके जैसा हंसता बोलता दूसरा इंसान

फिल्म एक्ट्रेस का नकली वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, मोबाइल पर अनजान एंड्रायड ऐप और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो फोटो पोस्टिंग से बचें, इससे चुनाव के वक्त आसानी से किसी का अश्लील वीडियो या फर्जी भाषण बनाना भी हो गया आसान

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Nov 08, 2023

Cyber Fraud:

Cyber Fraud: जानिए बिजली के बिल के नाम पर कैसे खाली हो गया बैंक खाता

साइबर क्राइम की दुनिया में अब किसी का भी हंसता बोलता चेहरा लगाकर नकली वीडियो बनाना आसान हो गया है। फिल्म एक्ट्रेस का नकली वीडियो सामने आने के बाद साइबर वर्ल्ड में खलबली मची हुई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बहुत ही आसान तरीकों से कोई भी आपके जैसा हंसता बोलता दूसरा इंसान का कैसा भी वीडियो में बनाकर इसे वायरल कर सकता है। चुनाव के वक्त इस तकनीक का इस्तेमाल और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। अश्लील वीडियो या फर्जी भाषण का बयान देते हुए नेता का वीडियो तैयार कर बदनामी की नीयत से इसे वायरल किया जा सकता है। साइबर जानकारों की राय में डीप फेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने के लिए किया जा सकता है। यह एक गंभीर किस्म का अपराध है इसलिए जानबूझकर या अनजान बनकर कभी भी कोई भी इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं करें अन्यथा पकड़े जाने पर जेल जाना तय है।

आसान तरीकों से बन जाता है डीप फेक वीडियो
इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म एवं इंस्ट्रूमेंट की मदद से आसानी से फोटो एवं वीडियो अपलोड कर डीप फेक वीडियो बनाया जा सकता है। डीप फेक टेक्नोलॉजी को फोटो स्वेपिंग भी कहते हैं। इसकी मदद से किसी अन्य व्यक्ति के वीडियो में आप अपनी पसंद के व्यक्ति का फोटो इंपोज कर सकते हैं। इस प्रकार रनिंग वीडियो में बदला हुआ इंसान हंसते खेलते और बोलते नजर आता है।

डीप फेक का पता कैसे लगाएं

- डीप फेक वीडियो वीडियो असली है या नकली, इसकी जांच करते समय चेहरे पर बारीकी से ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाई-एंड डीपफेक हेरफेर लगभग हमेशा चेहरे का परिवर्तन होता है।

- चेहरे के जिन हिस्सों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है वे हैं गाल और माथा। क्या त्वचा बहुत चिकनी या बहुत झुर्रीदार दिखाई देती है। क्या त्वचा की उम्र बालों और आँखों की उम्र के समान है।

- डीप फेक मूंछें, साइड बर्न या दाढ़ी जोड़ या हटा सकते हैं, लेकिन वे अक्सर चेहरे के बालों के बदलाव को पूरी तरह से प्राकृतिक बनाने में असफल होते हैं। चेहरे के मस्सों के मामले में भी यही स्थिति है, जो अक्सर डीप फेक में यूजर्स नेचुरल या रियल नहीं दिखते हैं।

-----

किसी का भी वीडियो या फोटो एडिट कर आपत्तिजनक कंटेट बनाना गंभीर साइबर क्राइम है। रिपोर्ट होने पर ऐसे मामलों में गिरफ्तारी एवं जेल भेजने का भी प्रावधान है।
श्रुतकीर्ती सोमवंशी, डीसीपी, साइबर क्राइम