31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना को लेकर अच्छी खबर, नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले

daily recovery rate rises: लगातार बढ़ रहे हैं ठीक होने वाले मरीज, तीसरे दिन लगातार बढ़ी राहत...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 28, 2021

corona1.jpg

भोपाल। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को रिकवरी रेट में सुधार आया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Covid-19) के आंकड़ों ने बुधवार को राहत दी है। सरकार के इन आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटों में जितने नए संक्रमित आए हैं, उससे अधिक ठीक हो रहे हैं। पिछले दो दिनों से कई शहरों में रिकवरी रेट (recovery rate rises) बढ़ रहा है। बुधवार को तो जितने संक्रमित आए उससे अधिक ठीक हो गए।

यह भी पढ़ेंः रिकवरी रेट बढ़ा, कई शहरों में नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले

मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना, ऑक्सीजन संकट (oxygen crisis) और दवाओं की कमी (drug shortage) के बीच बुधवार को राहत की खबर आई है। मध्यप्रदेश में कुल 12758 नए संक्रमित आए, जबकि आज ही के दिन 14156 संक्रमित ठीक हो गए। यह पिछले कुछ दिनों में रिकवरी रेट (recovery rate) में सबसे अच्छा सुधार है।

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन संकटः सांसें लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कई शहरों में पहुंचे टैंकर

नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होकर गए














































































































जिला नए संक्रमितस्वस्थ हुए

भोपाल


18532408
इंदौर18111984
ग्वालियर10241208
जबलपुर795907
सागर251285
रीवा331333
विदिशा202286
सतना238242
कटनी167322
सीहोर195208
मुरैना92138
सिंगरौली244 318
सीधी220263
टीकमगढ़349400
सीवनी62118
पन्ना193383
मंडला108179
उमरिया54123
हरदा87106
डिंडोरी61134

यह भी पढ़ेंः

Story Loader