भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूल के हेडमास्टर साहब डांसर सपना चौधरी के गानों पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल मामला मुरैना जिले के मुंगावली की शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है, जहां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह में मशहूर डांसर सपना चौधरी के गानों पर जमकर डांस हुआ।
इतना ही नहीं बच्चों के साथ स्कूल के हेड मास्टर साहब ने भी जमकर ठुमके लगाएं, सपना चौधरी के गानों में हेड मास्टर श्याम सुंदर पारासर नाचने में इतना मग्न हो गए कि वह अपनी मर्यादा ही भूल गए आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ नाचते हुए हेडमास्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।