
भोपाल के कोलार क्षेत्र के नगर निगम जोन 18 के वार्ड 80, 82 और 83 के हजारों रहवासी अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। यहां लगाई गई एलइडी बंद होने से सभी परेशान हो रहे हैं। नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के कारण अब गर्मी के सीजन में रहवासियों को अंधेरे में आवगमन करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और महिलाओं और बच्चों को हो रही है, उन्हें रात के अंधेरे में आवागमन करना पड़ रहा है। वहीं कई बार हादसे भी हो रहे हैं।
कोलार क्षेत्र के तीन वार्डों के रहवासियों ने नई एलईडी लाइटों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कुछ महीने पहले 15 लाख रुपए की राशि से 800 से अधिक खंभों में नई एलईडी लाइटें लगाने का काम किया गया था। लेकिन, यह एलईडी लाइटें कुछ दिन भी नहीं चली और बारी-बारी करके सब खराब होने लगी या फिर अपने आप बंद हो गई। इस मामले में नगर निगम के शिकायत कि गइ थी और शिकायत के बाद अब नगर निगम प्रशासन ने एलईडी लाइटें के ठेकेदार व स्पलायर पर कार्यवाही करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।
कुछ महीने पहले पुरानी स्ट्रीट लाइटों के बदले 800 नई एलईडी लाइटों लगाइ गई थी। अब लगभग हर जगह कि एलईडी लाइट बंद हो गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों को खास परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में कोलार क्षेत्र के नगर निगम के विद्युत प्रभारी के जब फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
ज्यादा परेशानी एलईडी लाइट के कारण महाबली नगर, साईंनाथ नगर, सर्वधर्म सी-सेक्टर, आशीर्वाद कॉलोनी, बंजारी कॉलोनी, सर्वधर्म ए-सेक्टर, राजहर्ष कॉलोनी, राजवैद्य कॉलोनी ,सुमित्रा परिसर, सर्वधर्म बी-सेक्टर के लोगे को हो रही है।
क्या कहते हैं रहवासी
कोलार रोड स्थित महाबली नगर निवासी केसी मल्ल ने बताया कि कई जगह स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण सड़कों में गड्ढे होने से आए दिन छोटे-मोटे एक्सीडेंट हो रहे हैं। कुछ साल पहले सीवेज लाइन बिछाने के लिए कॉलोनी की सड़कों को खोदा गया था, लेकिन उन्हें सही तरीके से बनाया नहीं गया। अब अंधेरे में रहवासी परेशान हो रहे हैं।
Published on:
01 Apr 2024 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
