
कलियासोत मार्ग पर पसरा रहता है अंधेरा
भोपाल/ कलियासोत. शहर में भले ही आम लोग कलियासोत इलाके में बाघ मूवमेंट की जानकारी होने के बाद इस मार्ग से गुजरने से सिहर जाते हो। लेकिन फॉरेस्ट और पुलिस विभाग द्वारा कलियासोत मार्ग पर फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कोई कारगर प्रयास नहीं किए जा रहे। यहां मु य मार्ग पर अंधेरा पसरा रहने के बावजूद युवा देर रात कलियासोत इलाके में घूमते पाए जाते हैं।
करीब २ वर्ष से कलियासोत डेम के आसपास बाघ के पग मार्क देखे जा रहे हैं। इस बीच कई बार बाघ द्वारा गाय, बकरी आदि मवैशियों का शिकार किया जा चुका है। इस मार्ग पर पूरे समय वाहनों की आवाजाही बनी रहने के बाद भी जि मेदारों द्वारा यहां पर्याप्त सं या में स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई। जिससे इस मार्ग पर पूरे समय अंधेरा पसरा रहता है।
सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी
कलियासोम डेम में आए दिन बाघ मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद भी यहां न तो पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते देखे जाते हैं और न ही यहां फॉरेस्ट कर्मियों की मौजूदगी रहती है। डेम के पास कुछ दिन पहले ही अंधेरा होने के कारण एक तेज र तार वाहन की चपेट में आना से एक शावक की मौत हो चुकी है। इस मार्ग पर अंधेरा होने के कारण दर्जनों वाहन शावक के शव के उपर से गुजर गए, लेकिन करीब १२ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी घटना स्थल पर फॉरेस्ट कर्मचारी नहंी पहुंचे थे। यहां सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगवाकर जि ोदारों द्वारा खानापूर्ति कर ली गई थी।
हादसों की आशंका
कलियासोत डेम की तरफ से चूनाभट्टी, कोलार, रातीबढ़ , नीलबढ़ के लिए डॉयरेक्ट कनेक्टिविटी होने के कारण इस मार्ग पर पूरे समय भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में मु य मार्ग पर अंधेरा होने और पुलिसकर्मी की मौजूदगी न होने के कारण पूरे समय यहां वाहन चालकों को तेज र तार वाहन चलाते हुए देखा जाता है। इस मार्ग पर सप्ताह भर पहले बाइक सवार दो युवक अंधेरे के कारण घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
शहर भर में लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू करवाया जा रहा है। साथ ही कुछ स्ट्रीट लाइटों को स्मार्ट सिटी के तहत रिप्लेस करवाया जा रहा है।
हरीश गुप्ता, पीआरओ, नगर निगम
Published on:
15 Jun 2018 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
