
भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान यानि एम्स भोपाल (bhopal aiims) में कई रिक्त पदों के लिए आवेदन( jobs) मंगाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एम्स में कम्प्यूटर प्रोग्रामर(computer programer), प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर जैसे कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित (recruitment) किए गए हैं।
पदों की संख्या : 08 है।
इन पदों (jobs) पर होगी भर्तियां (recruitment) : कम्प्यूटर प्रोग्रामर, प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर, प्रोजेक्ट टेक्निशियन, मल्टी टास्किंग स्टाफ।
शैक्षणिक योग्यता : प्रत्येक पद के लिए अभ्यर्थयों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2017 है।
परीक्षा का पेटर्न : सभी प्रतिभागियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा।
इधर, डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती :-
लोक सेवा प्रबंधन के अंतर्गत सीहोर जिले में अलग-अलग स्तर पर डाटा एंट्री ऑपरेटरों (data entry operator) की भर्ती (jobs) की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों के आवेदन मंगाए गए हैं, उन्हें मप्र का मूल निवासी होना जरूरी है, इसके अलावा एक जनवरी 2017 को उनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।
कुल पदों की संख्या : 14 है।
पद का नाम : सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर।
वेतन : 10000 रुपए प्रतिमाह।
शैक्षणिक योग्यता : प्रतिभागी को 12वीं पास (12th pass) होना चाहिए और कम्प्टूर दक्षता के लिए CPCT परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
ये है अंतिम तिथि: आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में 29 सितंबर 2017 को शाम पांच बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
सीहोर में सेना भर्ती रैली :-
सैनिक भर्ती रैली 2017 ( Join indian army ), भारतीय सेना मुख्यालय सिहाेर,मध्यप्रदेश द्वारा में विदीशा, हरदा, बेतुल, सिहोर, राजगढ,छिंदवाडा, होंशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिले के युवाआें के लिए पुलिस लाईन ग्राउंड सिहोर में 05 अक्टूबर 2017 से 13 अक्टूबर 2017 तक भर्ती रैली आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय सेना भर्ती रैली सिहोर 2017 में पदों का विवरण:
सैनिक जनरल ड्यूटी (SGD)
सैनिक तकनीकी
सैनिक नर्सिंग सहायक
सैनिक ट्रेडसमैन
Army recruitment rally 2017 में आयु सीमा: 17 से 23 वर्ष
Sena bharti rally 2017 में SGD और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
Army recruitment 2017 सैनिक जनरल ड्यूटी व अन्य की शैक्षिक योग्यता:
सैनिक जनरल ड्यूटी:10 +2 इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ पास की हो या 10 वीं कक्षा कुल न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की हो और एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा हो।
सैनिक तकनीकी: अनिवार्य विषयों में न्यूनतम 40% अंक और कुल न्यूनतम 50% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय सहित विज्ञान में 10 + 2 / इंटरमीडिएट पास की हो या बीएससी डिग्री (वनस्पति विज्ञान / जूलॉजी / जैव विज्ञान) अंग्रेजी सहित पास की हो।
SGD और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ मेडिकल परीक्षण/ शारीरिक परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
Updated on:
21 Sept 2017 09:02 am
Published on:
20 Sept 2017 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
