27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार हजार करोड़ में छह साल में बनेगा दो किमी लंबा दौधन बांध

पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ा बांध बन रहा है। केन बेतवा लिंक परियोजना में बननेवाले दौधन बांध के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में बन रहे इस बांध के निर्माण में करीब 6 साल का समय लगेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
dam25.png

पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ा बांध

पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ा बांध बन रहा है। केन बेतवा लिंक परियोजना में बननेवाले दौधन बांध के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में बन रहे इस बांध के निर्माण में करीब 6 साल का समय लगेगा। टाइगर रिजर्व में प्रोजेक्ट साइट होने से आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां बाघ सहित अन्य जानवरों को तनाव से बचाया जा सके।

केन-बेतवा लिंक अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार बांध साइट पर पहाड़ी क्षेत्र में ब्लॉस्टिंग के लिए कंट्रोल ब्लास्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे अन्य तकनीक की अपेक्षा शोर 10 डेसिमल तक ही होता है। प्रोजेक्ट साइट पर सिर्फ दिन के समय ही काम हो सकेगा। फिलहाल वन विभाग से प्रोजेक्ट तक एप्रोच रोड बनाने की अनुमति भी नहीं मिल पाई है। इसमें रियल टाइम डाटा एक्यूगिशन सिस्टम का उपयोग किया जाएगा।

इस बांध का निर्माण करीब चार हजार करोड़ की लागत से किया जाएगा। करीब 2 किलोमीटर लंबे बांध में 24 की बजाए 27 गेट बनाए जाएंगे। इस बांध से 78 मेगावॉट बिजली उत्पादन होगा। इसमें 1.9 और 1.1 किलोमीटर को दो टनल बनेगी। प्रोजेक्ट अधिकारी बांध के साथ पावर हाउस का टेंडर भी जारी करना चाहते थे, लेकिन वन विभाग से अनुमति नहीं दी। ऐसे में बांध का ही टेंडर जारी किया।

बांध बनाने के साथ कंपनी 5 साल मेंटनेंस भी करेगी। इससे पहले हुई मीटिंग में कंपनियों ने अर्नेस्ट मनी 10 करोड़ से कम करने की मांग की थी, पर केंद्र ने कम नहीं किया। केन के बहाव को बनाए रखने 493.60 मिलीयन मीटर क्यूब पानी प्रति माह नदी में छोड़ा जाएगा। यह परियोजना दो राज्यों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।