19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA Calculator: फिर बढ़ेगा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

dearness allowance july 2023- केंद्र सरकार जुलाई के बाद कभी भी बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता...। मध्यप्रदेश में भी मिलेगा केंद्र के समान भत्ता...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 03, 2023

da-final.gif

dearness allowance july 2023

dearness allowance july 2023. मध्यप्रदेश राज्य के कर्मचारियों को काफी लंबे समय बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता (42 प्रतिशत) मिलने लगा है। हालांकि एमपी वालों की यह खुशी थोड़े दिन ही रहेगी, क्योंकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक बार फिर 42 से बढ़ाकर 46 फीसदी करने वाली है। यह महंगाई भत्ता रक्षाबंधन से लेकर दीपावली के बीच कभी भी बढ़ाया जा सकता है।

रक्षाबंधन से दीपावली के बीच कभी भी केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता/महंगाई राहत बढ़ा सकती है। क्योंकि साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। डीए में बढ़ोत्तरी श्रम विभाग की ओर से जारी एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करता है, जो हर माह जारी किए जाते हैं। फिलहाल मई माह के जो आंकड़े आए हैं, उनमें 0.50 अंक की वृद्धि हुई है। इसके बाद कुल अंक 134.7 और स्कोर 45.58 प्रतिशत पर पहुंच गया है। ऐसे में जुलाई में 4 फीसदी डीए का बढ़ना तय माना जा रहा है। हालांकि अभी जून के आंकड़े आने के बाद पता चल जाएगा कि कितने प्रतिशत महंगाई भत्ता और बढ़ाया जाएगा।

केंद्र सरकार जब महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो उसका असर देशभर के एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होता है। जबकि एक लाख कर्मचारी मध्यप्रदेश में नौकरी करते हैं। वहीं मध्यप्रदेश सरकार जब केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो इसका फायदा मध्यप्रदेश के साढ़ी 8 लाख कर्मचारियों पर पड़ता है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इसी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं।

तो 46 फीसदी हो जाएगा भत्ता

केंद्र सरकार फिलहाल अपने कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है, जो जनवरी 2023 से दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव से पहले देश के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को 4 फीसदी और महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है। इस प्रकार महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो सकता है। इस साल की यह दूसरी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएंगी। हालांकि इस मुद्दे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा एचआरए-टीए सहित अन्य भत्तों में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी

0-एक उदाहरण के अनुसार यदि किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18000 रुपए है तो इस पर 42 फीसदी यानी 7560 रुपए महंगाई भत्ता मिलता है। यदि महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा तो 8280 रुपए माह की वृद्धि होगी। इस लिहाज से हर माह जो सैलरी मिल रही है उसमें 720 रुपए बढ़कर मिलेंगे।

0-अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 56900 रुपए प्रतिमाह है तो उस पर चार फीसदी अधिक डीए के हिसाब से हर माह 2,276 रुपए ज्यादा मिलने लगेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपए का लाभ मिलेगा।

0-यदि किसी कर्मचारी का टेक-हेम वेतन करीब 42000 रुपए है और बेसिक वेतन करीब 25,500 रुपए है तो उसे महंगाई भत्ते के रूप में 9690 रुपए मिलेंगे। अब 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की स्थिति में 40740 रुपए वेतन हो जाएगा। इस प्रकार हर माह 4020 रुपए टेक होम वेतन बढ़ जाएगा।

0-यदि किसी कर्मचारी को 30 हजार रुपए हर माह बेसिक पेंशन मिल रही है तो उसे 44400 रुपए राहत के तौर पर मिलते हैं। इस प्रकार 4 प्रतिशत महंगाई राहत में वृद्धि के बाद यह पैसा बढ़कर 42600 रुपए हो जाएगा। इस प्रकार इन सभी पेंशनर्स को हर माह 800 रुपए ज्यादा पेंशन मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः

GOOD NEWS : नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगी सैलरी, खत्म हुआ कान्ट्रेक्ट कल्चर
कमलनाथ का आरोप, एमपी में चल रही है झूठ की राजनीति, फर्जीवाड़े की भी तैयारी
युवाओं को सौगातः कई राज्यों में होगी ट्रेनिंग, 35 हजार से ज्यादा नौकरी तैयार
cabinet decisions: एमपी में 10 नए मेडिकल कॉलेज और 22 आईटीआई खुलेंगे

old pension scheme: ओल्ड पेंशन लागू कराएंगे प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन, होगा बड़ा आंदोलन
old pension scheme: कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, एमपी में भी कांग्रेस खेल चुकी है 'मास्टर स्ट्रोक'
मोदी सरकार के मंत्री ने पुरानी पेंशन पर बोल दी बड़ी बात